Tuesday, May 14, 2024
Homeदेशटमाटर के बाद अब रुलाने को तैयार है प्याज

टमाटर के बाद अब रुलाने को तैयार है प्याज

- Advertisment -
- Advertisment -

Onion Price Hike: टमाटर की बढ़ती कीमत ने इन दिनों लोगों के होश उड़ा दिए हैं।  टमाटर अब 300 रुपए प्रतिकिलो के पास जा पहुंचा है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्याज ने भी अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्याज में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हो सकती है। 15-20 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिकने वाली प्याज अभी 25-30 रुपए प्रतिकिलो बिक रही है।

जानिए कितनी मंहगी हो सकती है प्याज 

एक रिपोर्ट में सामने आया है कि आपूर्ति में संभावित कमी होने के कारण सितंबर की शुरुआत में खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 60-70 रुपए प्रतिकिलो जा सकती है। हालांकि  क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, दाम में इतनी बढ़ोतरी होने के बाद भी ये बढ़ी हुई कीमतें 2020 के उच्‍चतम स्‍तर से नीचे रहने वाली हैं।

ये भी पढ़ें-सहारा में फंसा पैसा मिलना शुरु हुआ

रबी प्याज की शेल्फ लाइफ 1-2 महीने कम होने और इस साल फरवरी-मार्च में बिकवाली के कारण ओपन मार्केट में रबी स्टॉक सितंबर के बजाय अगस्त के अंत तक काफी घटने की उम्मीद है, जिससे प्याज का स्टॉक बढ़ जाएगा। 15-20 दिनों तक मंदी का मौसम, जिससे बाजार में आपूर्ति में कमी और ऊंची कीमतों का सामना करने की संभावना है।

अक्टूबर में फिर हो जायेगी कम कीमत 

खबर है कि सितंबर में बढ़ोतरी के बाद फिर अक्टूबर में नयी फसल आने से प्याज की कीमत में कमी आ जायेगी। हालांकि त्योहारी सीजन में कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

दरअसल, प्‍याज की कीमत में कमी के कारण किसानों ने इस बार कम प्‍याज की खेती की है, जिस कारण उम्मीद है कि इस साल रकबा 8 प्रतिशत घटेगा और प्याज का खरीफ उत्पादन साल-दर-साल 5 प्रतिशत घटेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular