Monday, April 7, 2025
Homeबिहाररामनवमी के मौके पर पीएम मोदी ने दी बिहार को बड़ी सौगात,...

रामनवमी के मौके पर पीएम मोदी ने दी बिहार को बड़ी सौगात, अयोध्या से सीतामढ़ी से बनाया जाएगा राम जानकी पथ

Ram Janki Path: रामनवमी के शुभ मौके पर पीएम मोदी ने बिहार को बड़ी सौगात दी है. माता जानकी के जन्मस्थल सीतामढ़ी को भगवान श्री रामचंद्र की नगरी अयोध्या से जोड़ने वाले राम-जानकी पथ के एलाइनमेंट को मंजूरी दे दी है. इस सड़क परियोजना के जरिए दोनों धार्मिक स्थलों को फोरलेन सड़क से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.

हाल ही में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की एलाइनमेंट अप्रूवल कमेटी ने इस मार्ग को आंशिक संशोधन के साथ हरी झंडी दी है. मंत्रालय के सचिव वी उमाशंकर की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिहार के पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

Ram Janki Path:  6155 करोड़ रुपये की लागत 

राम-जानकी मार्ग उत्तर प्रदेश-बिहार बॉर्डर के पास मेहरौना घाट से शुरू होगा और सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर होते हुए सीतामढ़ी के भिट्ठा मोड़ तक जाएगा. इस 240 किलोमीटर लंबी और 70 मीटर चौड़ी सड़क परियोजना पर कुल अनुमानित लागत करीब 6155 करोड़ रुपये बतायी जा रही है.

इन परियोजनाओं को भी दी गई मंजूरी 

मेहरौना से सीवान (40 किमी) और सीवान से मशरख (52 किमी) तक के हिस्से का टेंडर जारी हो चुका है. अब मशरख से चकिया (48 किमी) और चकिया से भिट्ठा मोड़ (103 किमी) के एलाइनमेंट को भी मंजूरी मिल गई है. जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी और इसके बाद टेंडर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा.

सीतामढ़ी बाईपास का डिजाइन इस तरह से किया जाएगा कि पुनौराधाम सीधे मुख्य सड़क से जुड़ जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिलेगा.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular