Wednesday, February 26, 2025
Homeहरियाणारसूलपुर चौक से ओल्ड जीटी रोड अब ब्रह्मकुमारीज मार्ग के नाम से...

रसूलपुर चौक से ओल्ड जीटी रोड अब ब्रह्मकुमारीज मार्ग के नाम से जाना जाएगा

पलवल : महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बुधवार को रसूलपुर चौक से ओल्ड जीटी रोड का हरियाणा सरकार में युवा उद्यमिता कानून खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने नामकरन कर जनता को समर्पित कर दिया। अब से यह रोड ब्रह्मकुमारीज मार्ग के नाम से जाना जाएगा।

मंत्री गौरव गौतम ने कहा पलवल का सौंदर्यीकरण और सुधारीकरण का प्रारूप अब अलग पटल पर दिखेगा। शहर के अलग-अलग स्थान पर सौंदर्यीकरण के जरिए शहर के लोगों को पलवल कुछ महीने बाद बदला हुआ नजर आएगा।

इस अवसर पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि ब्रह्मकुमारीज मार्ग क्षेत्रवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। सुविधाजनक और आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ यह मार्ग न केवल यातायात को सरल बनाएगा बल्कि शहर के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग और समर्थन से इसी प्रकार निरंतर वह पलवल का विकास करवाते रहेंगे। पलवल के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन डा. यशपाल ने कहा कि यह नामकरण ब्रह्मकुमारीज संस्था द्वारा समाज में नैतिकता, योग और आध्यात्मिकता के प्रचार-प्रसार में दिए गए योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आमजन इस मार्ग को उसकी नई पहचान के साथ अपनाएं और इसे स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग करें।

इस अवसर पर ब्रह्मकुमारीज संस्था की वरिष्ठ राजयोगिनी राज दीदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम और नगर परिषद पलवल के चेयरमैन डॉ. यशपाल का आभार व्यक्त किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular