Sunday, February 2, 2025
Homeहरियाणारोहतकप्रॉपर्टी टैक्स के लंबित आवेदनों को गंभीरता से लें अधिकारी, रोहतक नगर...

प्रॉपर्टी टैक्स के लंबित आवेदनों को गंभीरता से लें अधिकारी, रोहतक नगर निगम आयुक्त ने दिए निर्देश

रोहतक : नगर निगम व पालिकाओं के कार्य की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इस दौरान  जिस आयुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सम्पत्तिकर कार्य पर गंभीरता से कार्य किया जाए तथा लंबित आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बिना किसी कारण के आवेदन वापस न किए जाएं यदि किसी आवेदन को वापस किया जाता है तो उसके लिए ठोस व स्पष्ट कारण लिखा जाए। नगर निगम द्वारा सम्पत्तिकर बकायादारों को सम्पत्तिकर भरने के नोटिस दिए जा चुके है उनको सीलिंग के नोटिस जारी कर उनके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाये।

निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह ने यह भी निर्देश दिए गए है कि अवैध विज्ञापन जैसे कि होर्डिंगस/फ्लैक्स, पोस्टर आदि लगाने वालो के विरूद्व हरियाणा प्रीवेन्शन ऑफ डिफेसमेन्ट आफ प्रॉपर्टी एक्ट 1989 व विज्ञापन निति के तहत सख्त कार्रवाई की जाये। बिना अनुमति के दुकानो व मकानों की छतों पर बड़े-बड़े अवैध विज्ञापन लगाने वालो की भी सूचि तैयार की जाए तथा उन पर भी नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाए।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के कार्य की समीक्षा करते हुए कार्यकारी अभियंता नगर निगम व सभी सचिवो को निर्देश दिए गए कि नगर निगम एवं पालिकाओं क्षेत्र में हर घर से कूड़े का उठान सुनिश्चित किया जाए। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के प्रत्येक मद पर कार्यवाही की जाए, सभी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में वेस्ट टू वंडर पार्क अवश्य बनाए। इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा गंदगी न फैलाने बारे पूर्व में अपील की जा चुकी है अब नगर निगम की टीमें कूड़ा इधर-उधर फैकने वालों व डस्टबीन न रखने वालों के चालान करेंगी।

बैठक में संयुक्त आयुक्त अभिनव सिवाच, भूपेन्द्र सिंह व नवदीप सिंह, उपनिगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह, कार्यकारी अभियंता मंदीप सिंह, वरिष्ठ लेखा अधिकारी देवेन्द्र सिंह, सहायक नगर योजनाकार तिलक राज, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी जगबीर सिंह, शहरी परियोजना अधिकारी जगदीश चन्द्र व पालिकाओ के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular