Tuesday, December 2, 2025
Homeहरियाणारोहतकअब कूड़े के निस्तारण करवाने की तैयारी में जुटा रोहतक नगर निगम

अब कूड़े के निस्तारण करवाने की तैयारी में जुटा रोहतक नगर निगम

Rohtak News :  निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि रोहतक शहर को स्वच्छ व सुन्दर शहर बनाने के लिए नगर निगम निरंतर प्रयासरत है।

नगर निगम द्वारा घर-घर से कूड़ा उठान का कार्य आरंभ करवाया जा चुका है तथा कार्य की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है। इसी कार्य को आगे बढाने के लिए गांव सुनारियां स्थित ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र (Solid Waste Management Plant) का निरीक्षण किया गया ताकि सम्बन्धित एजेन्सी के माध्यम से ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र को जल्द से जल्द चालू करवाया जा सके। मौके पर प्लांट संचालन इत्यादि के कार्य बारे गहन विचार-विमर्श किया गया।

अभी प्लांट पर सम्बन्धित एजेन्सी द्वारा कार्य करवाया जा रहा है, मशीनरी इत्यादि का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है तथा शेष कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए जा चुके है। कार्य करवाया जिसके संचालन होने से शहर से प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े को वैज्ञानिक ढंग से ट्रीटमेंट, रीसाइकलिंग तथा प्रोसेसिंग करवाया जायेगा। जिससे कूड़ा का पहाड़ नहीं बनेगा व शहर में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिलेगा व स्वच्छ सर्वेक्षण में भी यह प्लांट अहम भूमिका निभायेगा।

निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने यह भी बताया कि नगर निगम की टीमें निरंतर फिल्ड में कार्य कर रही है तथा शहर में कूड़े के ढेरों की संख्या को कम किया जा रहा है। गंदगी फैलाने वालों व डस्टबिन न रखने वालों के विरूद्व निगम की टीम द्वारा कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी तथा चालान किए जाएंगे।

RELATED NEWS

Most Popular