हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के बाद अब कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गयी है। कांग्रेस ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी जिसके बाद नेताओं के इस्तीफा दिए जाने की झड़ी शुरू हो गयी। सबसे पहले बहादुरगढ़ से राजेश जून ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
राजेश जून ने चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद अपने समर्थकों के साथ एक बैठक भी की है। उन्होंने कहा मेरे साथ कांग्रेस नेतृत्व ने धोखा किया है। लेकिन मैं हार नहीं मानने वाला हूं मैं इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की तुलना दोगुने वोट लेकर विधायक चुना जाऊंगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं मुझसे वादा किया था कि मुझे टिकट देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।