रोहतक : जिला के नागरिक अब विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए आरामदायक बस यात्रा कर सकेंगे। रोहतक बस डिपो से विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए पांच एसी बसों को संचालित किया गया है। उपायुक्त सचिन गुप्ता, पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर तथा मेयर राम अवतार वाल्मीकि ने रोहतक बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाकर वृंदावन के लिए एक बस को रवाना किया।
पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार आमजन की मांग के अनुसार सुविधा उपलब्ध करवा रही है। इसी के मद्देनजर आज रोहतक से वृंदावन के लिए एसी बस की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा अन्य धार्मिक स्थलों के लिए भी एसी बसें यहां से संचालित होगी।
मेयर राम अवतार वाल्मीकि ने कहा कि रोहतक बस डिपो से धार्मिक स्थलों के लिए एसी बसों को संचालित करने का हरियाणा सरकार का यह सराहनीय निर्णय है। उन्होंने कहा कि मंत्री रहते हुए मनीष कुमार ग्रोवर ने रोहतक के विकास के लिए अनेक विकास कार्य करवाए हैं और अब भी यह सिलसिला लगातार जारी है। मेयर ने कहा कि रोजाना किसी न किसी विकास कार्य का शुभारंभ नगर में हो रहा है। इसी कड़ी में आज वृंदावन के लिए एसी बस को रवाना किया गया है।
रोहतक बस डिपो के महाप्रबंधक विपिन कुमार शर्मा ने कहा कि धार्मिक स्थलों के लिए एसी बस संचालित करने में रोहतक डिपो हरियाणा का एक अग्रणी डिपो बन गया है। उन्होंने एसी बस सुविधा को त्योहारों के अवसर पर नागरिकों के लिए एक उपहार बताया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर नागरिकों द्वारा अलग-अलग स्थानों के लिए बसें संचालित करने की मांग की जाती रही है। सरकार इन मांगों को गंभीरता से लेकर उन्हें पूरा कर रही है।
इसी कड़ी में धार्मिक स्थलों के लिए रोहतक डिपो से पांच एसी बसें संचालित की गई है। उन्होंने कहा कि एसी बसों के साथ-साथ साधारण बसें भी लगातार धार्मिक स्थलों के लिए चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि वृंदावन के लिए एसी बस दोपहर 12:10 बजे रवाना होगी। इस अवसर पर भाजपा नेता ईश्वर सिंगल, ब्लॉक समिति चेयरमैन खुशीराम हुड्डा व नरेश काला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

