Monday, September 29, 2025
Homeदेशअब पूरे हरियाणा में पेपरलेस रजिस्ट्री : CM सैनी ने चार नई...

अब पूरे हरियाणा में पेपरलेस रजिस्ट्री : CM सैनी ने चार नई डिजिटल सेवाओं का किया शुभारंभ

Haryana News : हरियाणा की तहसीलों में पेपरलेस रजिस्ट्री, सीमाकंन पोर्टल, व्हाट्सएप चैटबॉट, राजस्व न्यायालय मामला प्रबंध प्रणाली लागू हो गई है। इन परियोजनाओं को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र जिले की बाबैन तहसील से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शुभारंभ किया। इन सौगातों से सरकारी कार्यालयों में नागरिकों की सुविधाओं को स्ट्रीमलाइन करने में मदद मिलेगी।

अब नागरिकों को कागज रहित पंजीकरण प्रक्रिया के लागू होने के बाद नागरिकों को पंजीकरण के लिए कागजात उठाकर घूमने की जरुरत नहीं रहेगी। उन्हें बस ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने जरुरी कागजात को अपलोड करना होगा। आवेदन के 8 दिन के अंदर संबंधित तहसील उन कागजात की चेकिंग का कार्य पूरा करना सुनिश्चित करेगी। यदि किसी प्रकार की कोई कमी सामने आएगी तो तहसील के अधिकारियों द्वारा कमी का हवाला देते हुए आवेदन पर ऑब्जेक्शन लगाया जाएगा। आवेदकों द्वारा ऑब्जेक्शन दूर करने पर पंजीकरण की प्रोसेस को आगे बढ़ाया जाएगा।

वही भूमि की निशानदेही के लिए सरकारी मशीन रोबट का प्रयोग शुरू किया गया। इस पोर्टल पर आवेदन करने के बाद नागरिक अपनी भूमि की निशानदेही सरकारी मशीन से करवा सकते हैं। इस प्रक्रिया में उनका खर्च प्राइवेट मशीने से करवाने की तुलना में काफी कम आएगी।

वहीं सीएम ने तहसीलों से संबंध में सभी सेवाओं के लिए व्हाटसएप चैटबॉट शुरू किया। आजकल सभी नागरिकों के पास एंडरॉएड फोन हैं और सभी व्हाटसअप भी चलाते हैं। नागरिकों की आसानी को देखते हुए ये व्यवस्था शुरू की जा रही है। यहां पर जमाबंदी, आवेदन का स्टेटस, सर्टिफिकेट सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा तहसीलों के लिए राजस्व न्यायालय मामला प्रबंधन प्रणाली का भी शुभारंभ किया गया। इस प्रणाली से हाईकोर्ट और जिला कोर्ट की तर्ज पर तहसीलों के रिवेन्यू केसों की भी पूरी प्रक्रिया आम नागरिक जान सकेगा। इसमें उन्हें केसों का स्टेटस, फैसले सहित अन्य प्रकार की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी।

RELATED NEWS

Most Popular