Wednesday, December 4, 2024
Homeहरियाणारोहतकअब रोहतक पीजीआई में मरीजों को दूसरे विभाग के चिकित्सक से सेकेंड...

अब रोहतक पीजीआई में मरीजों को दूसरे विभाग के चिकित्सक से सेकेंड में मिलेगी सलाह

रोहतक। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (PGIMS) में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए बहुत बड़ी राहत भरी खबर है।

अब मरीजों के बारे में दूसरे विभाग के चिकित्सक से सलाह लेने के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा और कुछ ही सैकेंड में एक विभाग का चिकित्सक दूसरे विभाग के चिकित्सक से बात कर सकेगा। मरीज को संस्थान मे यह सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सोमवार को कुलपति डॉक्टर एच के अग्रवाल ने सीयूजी प्लान के माध्यम से सभी विभागों के चिकित्सकों को नए फोन मुहैय्या करवा दिए।

इस अवसर पर कुलपति डॉक्टर एच के अग्रवाल कहा कि इस मोबाइल प्लान को शुरू करवाने में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुंदन मित्तल में अहम भूमिका निभाई है जिसके लिए बधाई के पात्र है जो लगातार मरीजों के हित में कार्य कर रहे हैं।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि हर वार्ड में चिकित्सकों के पास मोबाइल होने के कई फायदे हैं , इससे मोबाइल के माध्यम से चिकित्सक अपने मरीजों और अन्य चिकित्सा पेशेवरों के साथ तत्काल संपर्क में रह सकते हैं।मोबाइल के माध्यम से चिकित्सक अपने मरीजों की जानकारी जैसे कि उनकी बीमारी, इलाज और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल के माध्यम से चिकित्सक चिकित्सा संदर्भ जैसे कि दवाओं की जानकारी, चिकित्सा प्रक्रियाओं और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच सकते हैं।

डॉ एच के अग्रवाल ने कहा कि इसका बड़ा फायदा है कि मोबाइल के माध्यम से चिकित्सक बड़ी ही आसानी से अपने मरीजों की निगरानी कर सकते हैं और उनकी स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल के माध्यम से चिकित्सक अपने मरीजों के साथ संवाद कर सकते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुंदन मित्तल ने बताया कि पहले यदि एक वार्ड के चिकित्सक को मरीज के बारे में दूसरे वार्ड की चिकित्सक से बात करनी होती थी तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, ऐसे में अब इन मोबाइल के माध्यम से चिकित्सा कर्मचारी एक दूसरे के साथ आसानी से संपर्क में रह सकते हैं और मरीज के इलाज के बारे में चर्चा कर सकते हैं।

डॉक्टर मित्तल ने कहा कि कुलपति प्रो डॉ एच के अग्रवाल द्वारा आज जो यह सीयूजी प्लान संस्थान में शुरू करके मरीजों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है जिसके लिए वह उनका तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले इंटरकॉम के माध्यम से चिकित्सक एक दूसरे से संपर्क कर पाते थे और अक्सर देखने में आता था कि चिकित्सक वार्ड में मरीज के पास होता था जिसके चलते उसके फोन तक आने में समय की काफी बर्बादी होती थी और अब मरीज को बहुत जल्द इलाज मिल पाएगा।

जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉ वरुण अरोड़ा ने बताया कि अभी सिर्फ ट्रायल के तौर पर 50 मोबाइल खरीदे गए हैं जिनका अच्छा परिणाम आने पर कुलपति द्वारा आगे विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह पहल मरीज के तत्पर इलाज में बहुत अच्छी साबित होगी। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉ वरुण अरोड़ा , डॉ सुनील रोहिल्ला, सेक्रेटरी संजीव व नरेंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular