MS Dhoni acting: क्रिकेट के थलाइवा चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लोग दीवाने हैं. स्टेडियम में उनके आते ही फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ जाती है. अपने पसंदीदा धोनी को देखने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं. अब माही को लेकर ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. दरअसल, धोनी एक्टिंग में डेब्यू करने वाले हैं. डॉयेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है.
MS Dhoni acting: धोनी का दिखा रोमांटिक अवतार
वीडियो की क्लिप की शुरुआत होते ही उसमें एक टेक्स्ट के साथ, जिसमें लिखा है कि पहली बार महेंद्र सिंह धोनी की रोमांटिक अवतार. इसके बाद धोनी हाथ में एक लाल गुब्बारा लिए दिखाई देते हैं. धोनी वीडियो में कहते हैं, तुम जो साथ चलती हो… हर सफर खूबसूरत बनाती हो… इसके बाद स्क्रीन पर लिखा हुआ आता है ‘अ लव स्टोरी लाइक नो अदर, कमिंग सून…’
तेल कंपनी का विज्ञापन कर रहे हैं माही
इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या धोनी एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसे तो पहली नजर में ये क्लिप किसी बॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर लगता है लेकिन ये असल में एक तेल कंपनी गल्फ प्राइड के लिए बनाया गया एड है, जिसे डायरेक्ट किया है पुनीत मल्होत्रा ने और ये धर्मा 2.0 के बैनर तले तैयार किया गया है. करण जौहर ने इस वीडियो के साथ लिखा- पेश है माही का नया अंदाज, हमारा नया लवर बॉय. लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट है, क्योंकि माही की पहली मोहब्बत उनकी बाइक रही है, और अब ये लव स्टोरी भी ब्लॉकबस्टर बनने जा रही है…
माही के इस लुक ने सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर अटेंशन लिया है जिससे उनका एक नया इंटेंस लुक सामने आया.