Saturday, January 17, 2026
Homeहरियाणारोहतकअब रोहतक में प्रतिदिन चलेगा जागरूकता अभियान, विद्यालयों में स्वच्छता सभा, बाजार...

अब रोहतक में प्रतिदिन चलेगा जागरूकता अभियान, विद्यालयों में स्वच्छता सभा, बाजार क्षेत्रों में होंगे नुक्कड़ नाटक

Rohtak News : रोहतक शहर में में प्रतिदिन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान विद्यालयों में स्वच्छता सभा, बाजार क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक होंगे ।
निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम, रोहतक द्वारा हिसार रोड, गांधी नगर तथा माडल टाउन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में विशेष स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के तहत छात्रों को सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ दिलाई गई और उन्हें स्वच्छ तथा स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों को गीले, सूखे कचरे के पृथक्करण, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त वातावरण तथा सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि बच्चे स्वच्छता संदेश के सबसे प्रभावी दूत होते हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ रोहतक का निर्माण तभी संभव है जब हर नागरिक बच्चे, युवा और वयस्क समर्पित भाव से स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनें।
निगम आयुक्त डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि नगर निगम, रोहतक व एलपीएस बोसार्ड द्वारा बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वचछता के बारे हैंडराइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया था। इस प्रतियोगिता में निगम क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से कुल 957 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों को उनकी कक्षा एवं आयु के आधार पर 5 अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित कर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को गिफ्ट, रिफ्रेशमेंट, मेडल एवं भागीदारी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों की लेखन क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित करना भी था, ताकि आने वाली पीढ़ी स्वच्छ, स्वस्थ एवं जिम्मेदार समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।
RELATED NEWS

Most Popular