BIHAR TEACHER TASK: बिहार में शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए सरकार की ओर से हर दिन नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में अब शिक्षा विभाग की ओर से नया फरमान जारी किया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से क्लास टीचरों को नया टॉस्क दिया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने नया फरमान जारी कर दिया है.
BIHAR TEACHER TASK: रोजाना होमवर्क की समीक्षा करेंगे क्लास टीचर
इस नई पहल के तहत अब शिक्षक रोजाना छात्रों को दी जाने वाली होमवर्क की समीक्षा करेंगे. क्लास टीचर न केवल छात्रों को होमवर्क देंगे, बल्कि अगले दिन उसकी जांच कर शब्दों, लिखावट और सवाल-जवाब से जुड़ी गलतियों की सूची भी तैयार करेंगे. शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ की ओर से शिक्षकों के लिए यह फरमान जारी किया गया है ताकि बच्चे स्कूल से जाने के बाद अपना होमवर्क पूरा करें. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए लगातार सुधार किए जा रहे हैं. होमवर्क, रीडिंग और संवाद के माध्यम से छात्रों की समझ बढ़ाने का प्रयास हो रहा है. इसके साथ ही साफ-सफाई और स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे स्कूलों में सकारात्मक और सुरक्षित वातावरण बन सके.
छह दिनों की विशेष ट्रेनिंग
ये योजना सही तरीके से प्रभावशाली हो इसके लिए शिक्षकों को छह दिनों की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. इस प्रशिक्षण में पढ़ाने, लिखाने, संवाद कौशल, होमवर्क जांचने जैसे कई अहम पहलुओं को शामिल किया गया है.
आज से बदला स्कूलों का समय
07 अप्रैल यानि की आज से सरकारी स्कूलों का समय बदल दिया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से स्कूलों प्रधानाध्यापकों और प्रखंडों शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि नये समय -सारिणी के अनुसार कक्षा का संचालन सुबह 6.30 बजे से दोपहर 12.20 बजे तक होगा. इस दौरान स्कूलों में कुल सात घंटी पढ़ाई होगी. सुबह 6.30 बजे से सात बजे प्रार्थना होगी. इसके बाद वर्ग का संचालन शुरू कर दिया जायेगा. प्रत्येक घंटी 40 मिनट की होगी. पहली घंटी सुबह सात बजे से 7.40 तक, दूसरी घंटी 7.40 से 8.20, तीसरी घंटी 8.20 से नौ बजे तक चलेगी. बीच में सुबह नौ से 9.40 बजे तक प्रारंभिक स्कूलों के बच्चे मध्याह्न भोजन करेंगे. फिर चौथी घंटी सुबह 9.40 से 10.20 बजे तक चलेगी. इसी तरह पांचवीं घंटी 10.20 से 11 बजे, छठी घंटी 11 से 11.40 तक और सातवीं और अंतिम घंटी सुबह 11.40 से 12.20 बजे तक संचालित होगी. इसके बाद बच्चों को छुट्टी दे दी जायेगी.