Wednesday, May 22, 2024
HomeहरियाणारोहतकPGIDS रोहतक की एमरजेंसी में अब मिलेगा 24 घंटे होगा दांतों का...

PGIDS रोहतक की एमरजेंसी में अब मिलेगा 24 घंटे होगा दांतों का इलाज, शुरू हुई यह सुविधा

- Advertisment -

इस डेंटल क्लीनिक में 24 घंटे डॉक्टर पूरे सप्ताह उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए अन्य विभागों के डॉक्टरों का रोस्टर बना दिया गया है जो अपनी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे और सेवाएं देंगे।

- Advertisment -

रोहतक। PGIDS रोहतक के मरीजों के लिए अच्छी खबर है। अब दांतों की तकलीफ से जूझ रहे मरीजों को अचानक दर्द होने पर नंबर के लिए समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले दांतों में अचानक दर्द हो जाये तो इलाज के लिए डेंटल कॉलेज में समय लेना पड़ता था तब तक दांतों के मरीज दर्द से परेशान रहते थे। लेकिन अब एमरजेंसी डेंटल क्लिनिक शुरू कर दिया गया है जो 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन मरीजों की सेवा करेगा। इस डेंटल क्लिनिक में एक्सरे की सुविधा भी रहेगी जो दर्द का कारण तुरंत पता करने में मदद करेंगी।

अक्सर देखा जाता है कि दांत का दर्द अक्सर रात को ही परेशान करता है। अगर दिन में दर्द हो तो मरीज PGIDS या प्राइवेट डेंटल क्लिनिक में जा सकता है लेकिन रात के समय प्राइवेट क्लिनिक बंद होते हैं तो ऐसे में दर्द से तड़फता मरीज PGI की आपातकाल विभाग की तरफ भागता है। चूंकि आपातकाल विभाग में डेंटल सुविधा नहीं है तो इसके मरीज पूरी रात दर्द सहन करता है। ऐसे में रात के समय दांतों के अधिक मरीज देखते हुए यह फैसला किया गया कि सरकारी ‌अस्पताल के अंदर 24 घंटे मरीज के लिए इलाज की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि मरीज को ज्यादा देर तक बिना वजह दर्द सहन ना करना पड़े।

PGIMS की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि दांत का दर्द कभी भी और किसी भी समय हो सकता है। ऐसे में एमरजेंसी डेंटल क्लीनिक मरीजों के लिए काफी सहयोगी होगा। निदेशक डॉ. एसएस लोहचब ने कहा कि इस क्लीनिक के खुलने के लिए प्रिंसिपल डॉ. संजय तिवारी व उनकी टीम बधाई की पात्र है। जो हमेशा मरीजों की सेवा में लगी रहती है। डॉक्टर के अनुसार इस एमरजेंसी डेंटल क्लीनिक में मरीजों को एक्स-रे की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है, ताकि आसानी से इलाज किया जा सके। सरकार द्वारा महंगी कीमतों वाली मशीनें भी इस क्लिनिक में उपलब्ध करवाई गई हैं।

इस डेंटल क्लीनिक में 24 घंटे डॉक्टर पूरे सप्ताह उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए अन्य विभागों के डॉक्टरों का रोस्टर बना दिया गया है जो अपनी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे और सेवाएं देंगे। यदि एमरजेंसी डेंटल क्लीनिंक में किसी मरीज को दांत की समस्या के साथ अन्य विभाग के डॉक्टर की जरूरत होगी तो वह भी तुरंत आकर मरीज का इलाज करेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular