रोहतक: वैश्य शिक्षण संस्थान के त्रिवार्षिक चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हैं। निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र बंसल ने बताया कि 105 कॉलेजियम सदस्यों का चुनाव होना है, जिसमें से 18 सदस्य निर्विरोध चुने गए है। अब 87 कॉलेजियम सदस्यों के लिए 209 उम्मीदवार मैदान में हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया 20 जुलाई को वोटिंग होगी। बैलेट पेपर से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में संस्था के कुल 16918 आजीवन सदस्य मतदाता हैं।