Friday, April 4, 2025
Homeदिल्लीहरियाणा में राज्यसभा की 5 सीटों पर नामांकन आज से शुरू ,तीन...

हरियाणा में राज्यसभा की 5 सीटों पर नामांकन आज से शुरू ,तीन सितंबर को होंगी वोटिंग

हरियाणा में लोकसभा चुनावों के बाद राज्यसभा सीट खाली हो गयी। जिसके बाद आज यानि बुधवार को नामांकन शुरू हो गए हैं।लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गयी है। पक्ष और विपक्ष दोनों ही पार्टियों के पास बराबर के विधायक हैं।

बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा सीटों की संख्या कुल पांच है। इनमें से सांसद रामचंद्र जांगड़ा, कृष्णलाल पंवार, सुभाष बराला व कार्तिकेय शर्मा हैं। पांचवीं सीट दीपेंद्र हुड्डा के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। उनका कार्यकाल अप्रैल 2026 तक था।

तीन सितंबर को डाले जाएंगे वोट
चुनाव आयोग ने हरियाणा में राज्यसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। तीन सितंबर को राज्यसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। उसी दिन शाम पांच बजे तक परिणाम घोषित होने की संभावना है। अधिसूचना के मुताबिक नामांकन भरने की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू होगी जो 21 अगस्त तक चलेगी। इसके बाद 27 अगस्त तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular