पंजाब, प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन था, जिसको लेकर जहां पूरे पंजाब में उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी के लिए नामांकन पत्र भरे हैं, वहीं ब्लॉक श्री के अंतर्गत आने वाले 169 गांवों की पंचायतों के लिए भी नामांकन पत्र भरे गए हैं।
इस मौके पर आनंदपुर साहिब का चरण गंगा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था और सुबह से ही इस स्टेडियम में काफी उत्साह था. अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण कहीं-कहीं व्यवस्था की कमी जरूर दिखी। उधर, नामांकन के अंतिम दिन नूरपुर बेदी ब्लॉक के तहत 178 गांवों की पंचायतों के लिए अजनूरपुर बेदी में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।
श्री आनंदपुर साहिब के एसडीएम जसप्रीत सिंह ने बताया कि बेशक प्रशासन ने नामांकन के आखिरी दिन चरण गंगा स्टेडियम में बड़े और व्यापक इंतजाम किए थे, लेकिन उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने के कारण ये इंतजाम कम पड़ गए। सरकारी छुट्टियां बाद में आज नामांकन भरने का आखिरी दिन था उन्होंने कहा कि अब तक कुल कितने लोगों ने नामांकन भरा है. वहीं किन-किन गांवों में एक ही उम्मीदवार ने पर्चा भरा है, इसका पूरा ब्योरा तैयार कर देर शाम मीडिया से साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 7 तारीख पेपर वापस लेने की आखिरी तारीख है।
पंजाब, दो करोड़ की बोली लगाने वाले आत्मा सिंह सरपंची का चुनाव छोड़कर भागे, नहीं किया नामांकन
इसके अलावा आपको बता दें कि आज नामांकन के कार्य को संपन्न कराने के लिए स्थानीय चरण गंगा स्टेडियम में पुलिस प्रशासन भी भारी संख्या में मौजूद थी ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। उधर, नूरपुर बेदी ब्लॉक के अधीन 178 गांवों की पंचायतों के लिए नामांकन के आखिरी दिन अजनूरपुर बेदी में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए और पूरी प्रक्रिया नंगल एसडीएम अनमजोत कौर के नेतृत्व में संपन्न हुई।
हालांकि नामांकन दाखिल करने को लेकर नूरपुर बेदी में कुछ पार्टियों के बीच नोकझोंक भी हुई, लेकिन प्रशासन की सूझबूझ से मामला मौके पर ही सुलझ गया और श्री आनंदपुर साहिब और नूरपुर बेदी में नामांकन दाखिल करने का काम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।