Bihar news: बिहार के गोपालपुर के विधानसभा सीट से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल आए दिन अपने रंगीन मिजाज के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बीच वो अपने एक वायरल वीडियो को लेकर छाए हुए हैं. इस वीडियो में विधायक अश्लील गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. साथ ही साथ महिला सिंगर के साथ उन्होंने ऐसी हरकत की है जिसकी चर्चा चारों ओर है.
होली मिलन समारोह में विधायक गोपाल मंडल का अश्लील डांस
एनडीए की ओर से नवगछिया में होली समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में कई नेता शामिल हुए. इन्हीं नेताओं में से एक थे विधायक गोपाल मंडल. सिर पर राजस्थानी साफा, रंगों में सराबोर कुर्ता और गले में माला पहने गोपाल मंडल स्टेज पर चढ़ गए और महिला डांसर के साथ कभी अश्लील भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाते दिखे तो कभी महिला सिंगर के गाल पर 500 रुपए का नोट चिपकाते हुए नजर आए.
विधायक का डांस वीडियो हुआ वायरल
विधायक गोपाल मंडल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस कार्यक्रम में उनके बेटे आशीष मंडल भी मौजूद रहे. वायरल वीडियो में विधायक गोपाल मंडल गानों की धुन में मग्न होकर महिला कलाकार के साथ हाथ पकड़ और कंधे पर हाथ रख डांस करते दिख रहे हैं. गोपाल मंडल महिला गायक के कंधे पर हाथ रख कमर हिला रहे है और महिला कलाकार को रुपए हाथों में देने के बजाय महिला गायक के गाल में चिपकाते हुए नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में तो गोपाल मंडल वहां मौजूद अन्य महिलाओं को भी बुलाते हैं और फिर उनका कमर पकड़कर झूमने लगते हैं.
बाल-बालाओं के साथ गोपाल मंडल का डांस
ये पहली बार नहीं है जब विधायक जी का डांस वीडियो वायरल हुआ है. इससे पहले भी बार-बालाओं के साथ उनका डांस करते हुए वीडियो सामने आया था. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा था मैं कलाकार आदमी हूं गाना सुनते ही मेरा डांस निकल जाता है.