Nitish Kumar strict action: नीतीश सरकार अब राज्य के भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने के मूड में है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी विभागों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि जो भी अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही बरतते हुए या भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. सरकार की इस चेतावनी के बाद विभिन्न सरकारी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है.
Nitish Kumar strict action: गलत कार्य करने पर किसी भी प्रकार की नरमी नहीं
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि यदि किसी भी विभाग में सरकारी कार्यों को लेकर अफसर लापरवाही करते हैं या भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं तो उनकी पहचान कर विभागीय कार्रवाई करें, ताकि उनमें खौफ बना रहे. उन्होंने कहा, गलत कार्य करने वालों पर किसी प्रकार की नरमी नहीं होनी चाहिए. किसी अधिकारी का कोई वीडियो वायरल होता है तो उन पर ठोस कार्रवाई करने के लिए मानक संचालन नियमावली बनाई जाए.
मुख्य सचिव ने सभी विभागों से लंबित मुकदमों का निपटारा जल्द करने के लिए कहा है. मुकदमें किस कारण से लंबित हैं इसकी पड़ताल करें और उनका निष्पादन जल्द से जल्द कैसे हो सकता है इस पर फोकस होकर काम करें. उन्होंने विभागों को यह भी निर्देश दिया कि केंद्रीय योजना मद में आवंटित राशि का पूरा व्यय करें.
उर्जा ऑडिट और बिजली बचत की पहल
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी विभागों को ऊर्जा खपत का ऑडिट कराने का भी निर्देश दिया है. सरकारी भवनों और कार्यालयों में अनावश्यक बिजली खर्च को रोकने के लिए एलईडी बल्बों के उपयोग को अनिवार्य बनाने पर जोर दिया गया है. मीणा ने कहा कि एलईडी बल्बों के इस्तेमाल से 80 प्रतिशत तक ऊर्जा की बचत हो सकती है. सरकारी अस्पतालों, स्कूलों और अन्य संस्थानों में भी ऊर्जा ऑडिट कराया जाएगा ताकि हीटिंग और कूलिंग सिस्टम का प्रभावी इस्तेमाल हो सके और बिजली की अनावश्यक बर्बादी रोकी जा सके.