Wednesday, September 10, 2025
Homeपंजाबएनआईए ने प्रभाकर हत्याकांड की जांच शुरू की, विश्व हिंदू परिषद के...

एनआईए ने प्रभाकर हत्याकांड की जांच शुरू की, विश्व हिंदू परिषद के नेता की हुई थी हत्या

केंद्रीय राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नंगल में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता विकास प्रभाकर उर्फ ​​विकास बागा की हत्या की जांच शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक इस हत्याकांड को लेकर एनआईए ने दिल्ली में एक अलग एफआईआर दर्ज की है।

माना जा रहा है कि एनआईए की टीम जल्द ही प्रभाकर हत्याकांड में पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। पंजाब पुलिस ने दावा किया था कि गिरफ्तार आरोपियों के संबंध पाकिस्तान से थे और हत्या भी पाकिस्तान के इशारे पर की गई थी।

विकास प्रभाकर उर्फ ​​विकास बागा की हत्या के दो दिन बाद पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों मनदीप कुमार उर्फ ​​मंगी और सुरिंदर कुमार उर्फ ​​रिक्का को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, उसने खुलासा किया कि प्रभाकर की हत्या के आदेश पाकिस्तान में उसके आकाओं ने दिए थे लेकिन हत्या के लिए धन पुर्तगाल से आया था।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने दावा किया था कि दोनों आरोपी आईएसआई के इशारे पर लंबे समय से पंजाब में काम कर रहे थे। उन्हें पंजाब पुलिस स्टेट स्पेशल ऑपरेटिंग सेल (एसएसओसी), मोहाली ने गिरफ्तार किया था।

घुटनों के दर्द को करना है छूमंतर तो इस तरीके से करें अदरक का इस्तेमाल

गौरतलब है कि 13 अप्रैल की शाम दो अज्ञात हमलावरों ने विश्व हिंदू परिषद नंगल मंडल के प्रधान विकास प्रभाकर उर्फ ​​विकास बग्गा की रूपनगर के नंगल में रेलवे रोड पर स्थित उनकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमलावरों में से एक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने अपना चेहरा ढक रखा था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त .32 बोर की दो पिस्तौलें बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 16 जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस भी बरामद किया है।

RELATED NEWS

Most Popular