Sunday, May 19, 2024
HomeदेशPaytm के Fastags को लेकर NHAI का बड़ा फैसला, 2 करोड़ यूजर्स...

Paytm के Fastags को लेकर NHAI का बड़ा फैसला, 2 करोड़ यूजर्स पर होगा असर!

- Advertisment -

Paytm के Fastags को लेकर के लिए बड़ी खबर, Fastags देने वाले बैंकों की लिस्ट से Paytm का नाम हटा, NHAI ने जारी की 32 बैंकों की लिस्ट, सोशल मीडिया पर जारी किया बयान

- Advertisment -

नई दिल्ली। Paytm के Fastags को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसका असर 2 करोड़ यूजर्स पर पड़ेगा। नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से फास्‍टैग यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। NHAI ने 32 बैंकों से ही FASTag खरीदने की अपील की है। इसमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नाम शामिल नहीं है। पेटीएम फास्‍टैग (Paytm FASTag) यूजर्स को अब नया फास्‍टैग खरीदना होगा, क्‍योंकि फास्‍टैग की सुविधा देने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक रजिस्‍टर्ड नहीं रह गया है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक फास्टैग

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की रोड टोलिंग अथॉरिटी की ओर से फास्टैग यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। संस्था द्वारा 32 बैंकों की एक लिस्ट निकाली गई है और यूजर्स को कहा गया है कि इन्हीं बैंकों से फास्टैग खरीदें। इस लिस्ट में पेटीएम पेमेंट्स बैंक फास्टैग का नाम नहीं था। इसका सीधा मतलब है कि पेटीएम फास्टैग यूजर्स को नया फास्टैग लेना होगा। एक अनुमान के मुताबिक, देश में 2 करोड़ से ज्यादा पेटीएम फास्टैग यूजर्स हैं। बता दें, आरबीआई की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक लगा दी गई है। केंद्रीय बैंक के निर्देश के अनुसार 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक को करीब अपनी सभी सेवाएं रोक दी है।

सोशल मीडिया पर जारी किया बयान

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि बिना किसी झंझट के फास्टैग के साथ ट्रैवल करें। केवल नीचे दिए गए बैंकों से ही अपना फास्टैग खरीदें। इस लिस्ट में कुछ 32 बैंकों का नाम जारी किया गया है, जिसमें पेटीएम नहीं है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि हाइवे अथॉरिटी की ओर से लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य पेटीएम फास्टैग यूजर्स को किसी भी झंझट से बचाना है ताकि हाइवे पर यात्रा करते समय टोल चुकाने को लेकर उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

किस-किस बैंक से टैग खरीद सकेंगे?

FASTags के लिए रजिस्‍टर्ड बैंकों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, कॉसमॉस बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, जेएंडके बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सारस्वत बैंक , साउथ इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक शामिल हैं।

29 फरवरी तक कर सकते हैं इस्‍तेमाल

आरबीआई ने पेटीएम फास्‍टैग को लेकर कहा था कि इसका यूज 29 फरवरी के बाद नहीं किया जा सकता है। यानी कि अगर आपके पास पेटीएम फास्‍टैग है तो इसे 29 फरवरी तक यूज कर सकते हैं। इसके बाद ट्रांजेक्‍शन पर प्रतिबंध लग जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम फास्‍टैग यूजर्स इसके बाद अपने टैग को सरेंडर करके दूसरे बैंक से टैग खरीद सकते हैं।

भारत में 7 करोड़ फास्टैग यूजर्स

बता दें, भारत में करीब 7 करोड़ के आसपास फास्टैग यूजर्स हैं और पेटीएम पेमेंट बैंक का दावा है कि उसके पास करीब इसमें 30 प्रतिशत से ज्यादा का मार्केट शेयर। ऐसे में पेटीएम पेमेंट बैंक यूजर्स की अनुमानित संख्या 2 करोड़ के आसपास होने का अनुमान है।

पेटीएम के शेयरों में उछाल

पिछले कई दिनों से गिरावट के बाद शुक्रवार को पेटीएम के शेयरों (Paytm Share) में तेजी देखी गई। आज पेटीएम के शेयर 0.20% चढ़कर 325.70 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि पिछले पांच दिनों में इस स्‍टॉक में 21 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट आई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular