देश , उत्तर प्रदेश | PUBLISHED BY: ALKA | PUBLISHED ON: 07 JAN, 2022
वाराणसी : प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन बीएचयू के 28वें कुलपति बन गए हैं. शुक्रवार को उन्होंने कुलपति का कार्यभार संभाल लिया.
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि वह समावेशिता, पारदर्शिता, सामूहिकता और पारस्परिक सम्मान की संस्कृति को बढ़ावा देंगे.
इससे पहले प्रोफेसर जैन ने 12 वर्षों तक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर के संस्थापक निदेशक के रूप में कार्य किया.
उन्हें वर्ष 2020 में भारत सरकार द्वारा विज्ञान और अभियांत्रिकी के क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.
प्रो. जैन ने कहा कि छात्र शैक्षिक संस्थानों के हृदय होते हैं, और नए पाठ्यक्रम एवं सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों के साथ उनके शैक्षणिक अनुभव और सामुदायिक जीवन का उत्थान हमारे संकाय सदस्यों और मेरे प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.