Wednesday, May 21, 2025
Homeखेल जगतउत्तराखंड के चार खेल परिसरों को दिए गए नए नाम

उत्तराखंड के चार खेल परिसरों को दिए गए नए नाम

Uttarakhand Sports Complex: उत्तराखंड सरकार खेल कूद सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य में कार्यरत है. इसी क्रम में प्रदेश के चार खेल परिसरों को नए नाम दिए गए हैं. इन नए नामों को राज्यपाल की ओर से स्वीकृति प्राप्त होने के बाद मंगलवार को शासनादेश जारी हुआ.

Uttarakhand Sports Complex: रायपुर खेल परिसर को मिला रजत जयंती खेल परिसर का नाम 

देहरादून के रायपुर में मौजूद सभी खेल अवस्थापनाओं को रजत जयंती खेल परिसर के नाम से जाना जाएगा. इस संबंध में खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि रजत जयंती खेल परिसर में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और अन्य सभी खेलों का बुनियादी ढांचा शामिल रहेगा. इसी तरह गौलापार हल्द्वानी में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हॉकी ग्राउंड, तरण ताल, मल्टीपर्पज हॉल और अन्य सभी खेल अवस्थापनाओं को मिलाकर मानसखंड खेल परिसर का नाम दिया गया है.

हरिद्वार खेल परिसर को मिला योगस्थली खेल परिसर का नाम 

रुद्रपुर खेल परिसर अब शिवालिक खेल परिसर के रूप में पहचाना जाएगा. इस परिसर में मनोज सरकार स्टेडियम, मल्टीपर्पज हॉल, वेलोड्रम और अन्य सभी अवस्थापनाएं शामिल हैं. इसी तरह हरिद्वार खेल परिसर को योगस्थली खेल परिसर का नाम दिया है. इसमें वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, मल्टीपर्पज हॉल, तरणताल और अन्य सभी संबंधित अवस्थापना शामिल हैं. खेल विभाग के विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने कहा है कि यह नामकरण खेल सुविधाओं की पहचान स्थापित करने और भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों और मेहमानों को सुविधा प्रदान करने के लिए किया गया है.

खेल परिसरों में नई सुविधा लाने की तैयारी 

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान के जरिये सरकार खेल परिसरों में कई नई सुविधाएं लाने की तैयारी कर रही है, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचों की नियुक्ति भी शामिल है. इसकी को देखते हुए खेल परिसरों की सभी व्यवस्थाओं को एकीकृत करके नया नाम दिया है. लेगेसी प्लान के अंतर्गत देश के कई राज्यों के खेल ढांचे का अध्ययन किया गया है, जिससे सबसे बेहतर कोचिंग और सहायक स्टाफ का ढांचा तैयार किया जा रहा है, जिसमें स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) जैसे संस्थानों की भी सहायता ली जा रही है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular