Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में प्ले स्कूलों के लिए जारी हुए नए दिशा निर्देश, मानने...

रोहतक में प्ले स्कूलों के लिए जारी हुए नए दिशा निर्देश, मानने होंगे ये निर्धारित मानदंड

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के DC यशपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से प्ले स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्देशानुसार प्रत्येक प्ले स्कूल संचालक द्वारा अपने स्कूल का पंजीकरण करवाना आवश्यक है। इसलिए जिला के सभी प्ले स्कूल संचालक अपने-अपने प्ले स्कूलों को पंजीकृत करवाएं। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के द्वारा प्ले स्कूलों के संबंध में नई गाइडलाइन तैयार की गई है। जिसमें आयोग ने सभी प्राइवेट प्ले स्कूलों के पंजीकरण को अनिवार्य किया है। स्कूलों के लिए मापदण्ड भी बनाए हैं। यह गाइडलाइन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

DC यशपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी प्ले स्कूलों का पंजीकरण के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को अधिकृत किया है। सभी प्ले स्कूलों को महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जिला स्तर पर एक वर्ष के लिए पंजीकृत किया जाएगा। पंजीकरण प्रमाण पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा। पंजीकरण से पहले निरीक्षण कमेटी द्वारा संबंधित प्ले स्कूल का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर ही पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इसलिए प्रत्येक प्ले स्कूलों के संचालकों को अपने प्ले स्कूलों में सभी आवश्यक शर्तों को पूरा करना होगा। जैसे कि स्कूल में केवल 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों का ही दाखिला लिया जाएगा।

डीसी यशपाल ने बताया कि शिक्षकों और बच्चों का अनुपात 1:20 रहेगा। स्कूल में पर्याप्त पीने के पानी की सुविधाएं, फायर सेफ्टी उपकरण, फर्स्ट एड किट, बच्चों के मनोरंजन से संबधित सुविधाएं, सभी प्रकार के रिकॉर्ड, रजिस्टर आदि सही प्रकार से व्यवस्थित होने चाहिए। इसके अतिरिक्त स्कूल में जो भी स्टाफ भर्ती किया जाएगा उनकी चरित्र जांच अनिवार्य होगी। किसी भी स्टाफ सदस्य व संचालक पर पोक्सो अधिनियम के तहत केस नहीं होना चाहिए। प्ले स्कूलों के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करते हुए आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने होंगे। जो कि जिला विकास भवन के भू-तल पर स्थित है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय अथवा जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular