Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में घर में घुसकर मां-बेटे पर पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला,...

रोहतक में घर में घुसकर मां-बेटे पर पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला, उधार के पैसे मांगना पड़ा भारी

- Advertisment -

घायल मां-बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल के बयान पर तीन नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में पड़ोसियों ने छत के रास्ते घर में घुसकर परिजनों को ईंट पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। घरवालों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने अपने उधार दिए हुए पैसे वापिस मांगे थे। मामला तेज कॉलोनी का है। उधार दिए पैसे मांगने पर पहले तो पड़ोसियों ने परिवार के साथ काफी गालीगलौच और झगड़ा किया और फिर घर पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। पत्थरबाजी में मकान का शीशा व स्कूटी भी टूट गई। इसके बाद भी पड़ोसी नहीं रुके और उन्होंने छत के रास्ते घर में घुसकर मां-बेटे पर ईंटों से हमला करके घायल कर दिया। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है।

घायल हुई महिला, पत्थर मारते हुए पड़ोसी

तेज कॉलोनी निवासी करण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने पड़ोसी भारत को 5-6 महीने पहले 16 हजार रुपए उधार दिए थे। रविवार को वह पार्क में बैठा था। इसी दौरान उसका पड़ोसी भारत पार्क में आ गया। करण ने अपने पड़ोसी से कहा कि उसके उधार दिए गए पैसे वापस दे दे। पैसे वापस मांगने पर उसका पड़ोसी गाली-गलौज करने लगा और उनकी हाथापाई हो गई। करण ने बताया कि पार्क में झगड़ा होने के कारण वह अपने घर पर आ गया। शाम को उसका पड़ोसी भारत, उसका लड़का शिवा व उसका भाई रिकी अपने हाथों में ईंट-पत्थर लेकर उनके घर पर आ गए। आते ही उक्त लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला करके मकान का शीश तोड़ दिया और घर के बाहर खड़ी स्कूटी को भी तोड़ा।

उन्होंने बताया कि बाहर पत्थर बरसाने के बाद वे मकान के ऊपर से घर में घुसे। वहां पर करण व उसकी मां सुनीता पर ईंट व थप्पड़-घुसों से हमला कर दिया। जब मां-बेटे ने बचाने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया तो तीनों आरोपी वहां से भाग गए। वहीं जाते समय धमकी दे रहे थे कि अब तो बच गए, आगे से पैसे मांगने की हिम्मत दिखाई तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। यह पूरी वारदात वहां लगे CCTV में भी कैद हो गई। जिसमें आरोपी हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इधर, घायल मां-बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल के बयान पर तीन नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular