साउथ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री नयनतारा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अपने दमदार अभिनय के दम पर उन्होंने खूब दौलत और शोहरत हासिल की है. उन्होंने ‘श्री राम राज्यम’, ‘अनामिका’, ‘चंद्रमुखी’, ‘गजनी’ और ‘जवान’ जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है. फैंस उन्हें आज के जमाने की लेडी सुपरस्टार कहते हैं लेकिन नयनतारा को ये तमगा नहीं चाहिए. अपने एक बयान में अभिनेत्री ने फैंस से आग्रह किया है कि उन्हें लेडी सुपरस्टार कहकर ना पुकारें उन्हें केवल नयनतारा ही कहें.
नयनतारा ने लेडी सुपरस्टार खिताब छोड़ने की घोषणा की
मंगलवार को नयनतारा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए अपने फैंस, मीडिया और पूरी दुनिया के सामने लेडी सुपरस्टार खिताब छोड़ने की घोषणा की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “आप में से कई लोगों ने मुझे ‘लेडी सुपरस्टार’ कहकर पुकारा है. यह उपाधि आपके असीम स्नेह के कारण मिली है. मुझे इस तरह के मूल्यवान खिताब से सम्मानित करने के लिए मैं आप सभी की बहुत आभारी हूं. लेकिन मैं आप सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि आप मुझे ‘नयनतारा’ कहें.”
NAYANTHARA will always be and only NAYANTHARA🙏🏻 pic.twitter.com/fZDqhXM4Vl
— Nayanthara✨ (@NayantharaU) March 4, 2025
खिताब छोड़ने का बताया कारण
नयनतारा ने इसकी वजह बताते हुए लिखा, “मुझे लगता है कि यह नाम मेरे दिल के सबसे करीब है. यह सिर्फ एक एक्ट्रेस के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक इंसान के तौर पर भी मेरी पहचान है. खिताब और सम्मान कीमती होते हैं, लेकिन कई बार ये एक ऐसी छवि बना देते हैं जो हमें अपने काम, अपनी कला और आप दर्शकों से हमारे रिश्ते से दूर कर देती है.”
फैंस का अटूट प्यार चाहिए
“हम सभी को भविष्य का नहीं पता, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि आपका अटूट समर्थन निरंतर बना रहेगा और आपका मनोरंजन करने के लिए मेरी कड़ी मेहनत भी जारी रहेगी. सिनेमा ही हमें एकजुट रखता है और हमें इसे एक साथ मनाते रहना चाहिए. प्यार, सम्मान और आभार के साथ, नयनतारा.”
पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘नयनतारा हमेशा और केवल नयनतारा ही रहेंगी.’