Navjot Singh Sidhu cancer remedy: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर के इलाज को लेकर विवादों में हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी,
जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के कैंसर के इलाज में घरेलू नुस्खों और डाइट प्लान का योगदान बताया। इस पोस्ट के बाद छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी पर 850 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है।
डाइट प्लान Navjot Singh Sidhu cancer remedy को लेकर उठे सवाल
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पोस्ट में पत्नी के इलाज में अपनाए गए डाइट प्लान और लाइफस्टाइल में बदलाव का जिक्र किया था। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्लान ने उनकी पत्नी के कैंसर से लड़ने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, उन्होंने सर्जरी, कीमोथेरेपी, हार्मोनल और टारगेटेड थेरेपी का भी उल्लेख किया।
View this post on Instagram
लेकिन छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी का कहना है कि सिद्धू के इन दावों ने कैंसर मरीजों को भ्रमित कर दिया है और लोग एलोपैथिक इलाज से दूर हो रहे हैं।
Navjot Singh Sidhu cancer remedy 850 करोड़ का लीगल नोटिस और माफी की मांग
छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने सिद्धू के इन दावों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि इस पोस्ट से कैंसर मरीजों में भ्रम की स्थिति पैदा हुई है, और कुछ मरीजों ने दवाएं लेना बंद कर दिया है, जिससे उनकी जान को खतरा बढ़ गया है। सोसाइटी ने सिद्धू और उनकी पत्नी से इन दावों के लिए माफी मांगने और वैज्ञानिक प्रमाण पेश करने की मांग की है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टाटा मेमोरियल अस्पताल ने किया खंडन
इससे पहले, टाटा मेमोरियल अस्पताल ने भी घरेलू नुस्खों से कैंसर के इलाज के दावों को खारिज करते हुए एक एडवाइजरी जारी की थी। अस्पताल ने कहा कि कैंसर का इलाज केवल प्रमाणित चिकित्सा पद्धतियों से संभव है और ऐसे दावे मरीजों को गुमराह कर सकते हैं।
सिद्धू के दावों पर उठे विवाद
सिद्धू के इस पोस्ट को लेकर देश-विदेश के कैंसर मरीजों और चिकित्सा समुदाय में काफी बहस छिड़ी हुई है। सिविल सोसाइटी का कहना है कि अगर सिद्धू ने 40 दिनों के भीतर माफी नहीं मांगी और प्रमाण पेश नहीं किए, तो वे अदालत में मुकदमा दायर करेंगे।