Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतक नवीन जयहिन्द बोले- सरकार के साथ जंग जारी रहेगी, बेरोजगारों के साथ...

 नवीन जयहिन्द बोले- सरकार के साथ जंग जारी रहेगी, बेरोजगारों के साथ धोखा सहन नहीं करेंगे 

Rohtak News : नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह के चलते पुलिस प्रशासन रोहतक स्थित नवीन जयहिन्द के तम्बू में पहुंचा और जयहिन्द सेना सुप्रीमो डॉ नवीन जयहिन्द को तम्बू में ही नजरबंद (हाउस अरेस्ट) कर लिया। इस दौरान उन्होंनें कहा, सरकार के साथ जंग जारी रहेगी

नवीन जयहिंद ने चेतावनी दी थी अगर नायब सिंह सैनी जी ने अपने कहे अनुसार, शपथ लेने से पहले 25 हजार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया तो हम सीधा शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे।

इस पर जयहिन्द ने कहा कि एक तरफ तो उन्हें समारोह का न्योता दे रहे है तो वहीं पुलिस भेज कर उन्हें नजरबंद किया जा रहा है। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि विपक्ष की बजाए एक तंबू में रहने वाले से तीन बार की सरकार डर गई। वे न तो विधायक है न सांसद है फिर सरकार को उनसे इतना भय क्यों है ।

एक पत्रकार के सवाल को जवाब देते हुए कहा की हमारी लड़ाई सरकार को सिस्टम के साथ है क्योंकि बेराजगार युवा पिछले 2 साल से अपनी जॉइनिंग के लिए संघर्ष कर रहे थे।

जयहिंद ने अपना वादा भी दोहराते हुए बताया कि 25 हजार बेरोजगार युवाओं की ज्वाइनिंग पर हमने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और सीएम सैनी के नाम जो भंडारा बोल रखा है हम आपने वादे पर अटल है। हमसे जैसा बनेगा हम भंडारा करेंगे । हम तो सिफ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का वायदा याद दिला रहे है जो वो बार-बार जनता के सामने बोल रहे है।

जयहिंद ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अच्छा काम करेंगे तो उनकी बड़ाई करेंगे अगर सरकार की नीतियों से जनता परेशान होगी तो सड़क पर लड़ाई को तैयार है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular