Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणाभिवानीनेशनल कुराश चैंपियनशिप : भिवानी के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड व एक...

नेशनल कुराश चैंपियनशिप : भिवानी के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड व एक ब्रांज मेडल जीता, खेल प्रेमियों ने किया भव्य सम्मान

भिवानी : खेल नगरी के नाम से विख्यात भिवानी को कभी मुक्केबाजी व कुश्ती के लिए जाना जाता था, क्योंकि यहां के मुक्केबाजों व पहलवानों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भिवानी का नाम रोशन करने का काम किया। जिसके बाद अब खेल नगरी के युवा विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में पदक जीतकर भिवानीवासियों को और भी अधिक गौरवांवित कर रहे है। इसी कड़ी में 4 से 6 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित हुई सब जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप में स्थानीय कोंट रोड़ स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोट्स अकादमी के चार खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड व एक ब्रांज पदक हासिल किए है। पदक विजेता खिलाड़ियों का नवदुर्गा सेवा सहयोग संस्था द्वारा स्थानीय हनुमान गेट स्थित बैकुंठ धाम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस मौके पर पदक विजेता खिलाड़ियों को फूलों की मालाओं से लादकर उन्हे अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया। खिलाड़ी सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाईस चेयरमैन बिजेंद्र बडग़ुज्जर ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर वार्ड नंबर-25 के पार्षद विनोद प्रजापति पहुंचे।

इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोट्स अकादमी के संरक्षक बाबू पहलवान व कोच संदीप तंवर ने बताया कि सब जूनियर कुराश नेशनल चैंपियनशिप में 35 किलोग्राम भार वर्ग में जितेन ने स्वर्ण, 50 किलोग्राम भा वर्ग में यथ ने स्वर्ण, 60 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में अरविद ने स्वर्ण व 30 किलोग्राम भार वर्ग में यमन सैनी ब्रांज मेडल हासिल किया।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा इसी अकादमी के जूड़ो खिलाड़ी अंकित ने 20 से 25 जुलाई तक नई दिल्ली में आयोजित हुई प्रतियोगिता में 73 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया तथा उत्तर अमेरिका में आयोजित होने वाली जूडो वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। यही नहीं अभिमान ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए द्वितीय स्थान हासिल कर साउथ कोरिया में आयोजित होने वाली जूडो एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।

विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए मुख्यअतिथि वाईस चेयरमैन विजेंद्र बडग़ुज्जर ने कहा कि भिवानी जिला व हरियाणा प्रदेश के खिलाडिय़ों में प्रतिभा की कोई कम नहीं है। जिसका उदाहरण ओलंपिक है, जिनमें देश में सबसे अधिक पदक हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी ही जीतते है।

इस अवसर पर बनवारी लाल जिंदल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर अश्विनी संभ्रवाल, दशरथ हरियाणा पुलिस, कोषाध्यक्ष सुमित सैनी, ध्यान आचार्य अनिल कटारिया सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular