Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणारोहतक18 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस : एक से 19 वर्ष...

18 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस : एक से 19 वर्ष के बच्चों को खिलाई जाएगी दवा

रोहतक : उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार नगराधीश अंकित कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को 18 सितंबर को लक्षित बच्चों व महिलाओं को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाने के निर्देश दिए। मुख्य चरण में दवाई से वंचित रहने वालों को 24 सितंबर को दवाई खिलाई जायेगी। जिला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एक से 19 वर्ष के 3 लाख 78 हजार 944 बच्चों तथा 19 वर्ष से 24 वर्ष की 23 हजार 442 महिलाओं को पेट के कीड़े मारने की यह दवाई खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि कृमि नाशक दवा पूरी तरह सुरक्षित है तथा इस दवा का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है।

नगराधीश अंकित कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस विषय पर आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा तथा इस दिन एक से 19 साल के चिन्हित बच्चों एवं 19 से 24 वर्ष की महिलाओं को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जायेगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के साथ बेहतर तालमेल से कार्य करने को कहा। उन्होंने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निजी विद्यालयों की बैठक बुलाकर उन्हें जागरूक करने को कहा ताकि इन विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी बच्चों के पेट के कीड़े मारने की टेबलेट खिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि पेट में कीड़े होने से बच्चों में एनीमिया, भूख न लगना तथा पेट दर्द की शिकायत रहती है। बच्चों में कृमि नियंत्रण से भुख की कमी में सुधार होता है तथा पोषण का स्तर भी बेहतर होता है।

उप सिविल सर्जन डॉ. राजबीर सब्रवाल ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी दी। उप सिविल सर्जन डॉ. अंजलि अरोड़ा ने कहा कि 18 सितंबर को एक से 19 वर्ष के सभी बच्चों को यह दवा खिलानी है। एक से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र तथा 6 से 19 वर्ष तक के बच्चों को सरकारी, अर्ध सरकारी एवं निजी विद्यालयों में यह दवा खिलानी है। इसी तरह 19 से 24 वर्ष की विवाहित ऐसी महिलाओं को यह दवा खिलानी है जो न तो गर्भवती है और न ही नवजात शिशु को स्तनपान करवा रही है। उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को मुख्य चरण के दौरान किसी कारणवश दवा की डोज लेने से यदि कोई बच्चा या महिला वंचित रह जाते है तो उन्हें 24 सितंबर को मॉप-अप-डे पर यह दवा खिलाई जायेगी।

राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रम क्रियान्वयन की हुई समीक्षा 

बैठक में राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बैठक में सभी विभागों से सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का सेवन रोकने के लिए चालान करवाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। शिक्षा विभाग को भी स्कूल को तंबाकू मुक्त जोन बनाने के लिए चेकलिस्ट भिजवाने को कहा गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular