रोहतक: हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) यूनिट ने एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला के पास से हेरोइन बरामद हुई है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए रोहतक यूनिट के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जयबीर सिंह ने बताया कि एएसआई रोहताश अपनी टीम के साथ मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के संबंध में मटिंडू चौक खरखौदा पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि सोनीपत के गांव छोटा निवासी ममता मादक पदार्थ हेरोइन बेच रही है।
इस सूचना पर एएसआई रोहताश अपनी टीम के बरौना रोड पर पहुंचे और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान महिला के पास से हेरोइन बरामद हुई। जिसका वजन 18 ग्राम 43 मिलीग्राम था। वहीं, महिला के खिलाफ सोनीपत के खरखौदा थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रोहतक यूनिट के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जयबीर सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं भी नशे की बिक्री, सेवन या तस्करी की सूचना है तो वो बिना किसी चिंता के एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम और पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।