Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में कार्य में कोताही पर नायब तहसीलदार निलंबित, सीएम विंडो पर...

हरियाणा में कार्य में कोताही पर नायब तहसीलदार निलंबित, सीएम विंडो पर शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

- Advertisment -

शिकायतों को गंभीरता से न लेने पर सीएम खट्टर के आज तेवर सख्त नजर आये ,सीएम ने हिसार के खेडी जालब के नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया। नियम-7 के तहत विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिए

- Advertisment -

चंडीगढ़। हरियाणा के सीएम विंडो पर आई शिकायत पर सही ढंग से कार्रवाई न करने और काम में कोताही बरतने पर हरियाण सरकार ने हिसार जिले के खेडी जालब के नायब तहसीलदार सुरेश कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके विरुद्ध हरियाणा सर्विस रूल, 2016 के नियम-7 के तहत विभागीय कार्यवाही करने के लिए हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने बताया कि सीएम विंडो पर 2022 में प्रेमजीत, निवासी ग्राम गामड़ा, उप तहसील खेडी जालब (हिसार) ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके पिता महावीर व अन्य परिवार की जमीन की जमाबंदी 9 हिस्सों में साथ जुड़ी है, जिसकी वजह से जमीन से सम्बंधित कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा जमीन के खेवट अलग करने बारे अनुरोध किया गया था।

उपरोक्त शिकायत पर नायब तहसीलदार, खेडी जालब द्वारा 31 जनवरी, 2023 को पोर्टल पर कार्यवाही रिपोर्ट अपलोड की गई। रिपोर्ट के अनुसार हल्का कानूनगो से नक्शा प्राप्त होने उपरांत तकसीम की फाइल का फैसला कर दिए जाने की बात कही गई। मुख्यमंत्री शिकायत निवारण सेल द्वारा 2 फरवरी, 2023 को नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि कानूनगो को शीघ्र नक्शा प्रस्तुत करने बारे कहा जाए और मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए कार्यवाही रिपोर्ट अपलोड की जाए।

नायब तहसीलदार द्वारा सीएम ग्रीवांसीज सैल के निर्देशों को नजर अंदाज कर मामले में बिना कोई कार्यवाही किए 16 अप्रैल, 2023 को पुरानी रिपोर्ट ही पुनः पोर्टल पर अपलोड कर दी। शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान करने की बजाय संबंधित नायब तहसीलदार द्वारा मामले को दुर्भावनावश लम्बित किया गया और उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेशों की भी अनदेखी की है। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने नायब तहसीलदार को निलंबित करने सहित रूल -7 में विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular