Sunday, April 28, 2024
Homeहरियाणाबहादुरगढ़नफे सिंह राठी हत्याकांड : पुलिस की संयुक्त टीम ने गोवा में...

नफे सिंह राठी हत्याकांड : पुलिस की संयुक्त टीम ने गोवा में दो शूटर्स किये काबू , दो अभी भी फरार

बहादुरगढ़। नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। झज्जर पुलिस ने दो शूटर्स को गिरफ्तार किया किया है। शूटर्स की गिरफ्तारी गोवा से हुई है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा STF के संयुक्त ऑपरेशन यह गिरफ्तारियां हुई हैं। पुलिस ने बताया कि अरेस्ट किए गए शूटर्स के नाम सौरव और आशीष हैं। इन दोनों के अलावा नफे सिंह राठी हत्या में दो और शूटर्स शामिल थे, जिन्हें पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी है। इससे पहले झज्जर पुलिस ने शनिवार को इस मामले में अपनी पहली गिरफ्तारी करने का दावा किया था। यह गिरफ़्तारी दलीप सिंह की हुई थी।

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के नाम सौरभ और आशीष है. दोनों ही दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले हैं। अब पुलिस को दो अन्य शूटर्स नकुल उर्फ दीपक सांगवान और अतुल की तलाश है। वे दोनों भी इस समय फरार हैं। ये चारों शूटर गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग से जुड़े हुए हैं। गैंगस्टर कपिल सांगवान फिलहाल लंदन में है। उसने ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने फिलहाल जिन दो शूटर्स को गिरफ्तार किया है उन्हें पुलिस आज यानि सोमवार को फ्लाइट से झज्जर ले जाएगी। कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के दोनों शूटरों को झज्जर पुलिस, हरियाणा एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के ज्वाइंट ऑपरेशन में गोवा से पकड़ा गया है।

हत्यारोपी नकुल सांगवान और अतुल फरार

गौरतलब है कि नफे सिंह राठी की बीती 25 फरवरी को बहादुरगढ़ में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिर लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली। फिलहाल पुलिस उस पोस्ट की सच्चाई भी पता लगाने की कोशिश कर रही है। झज्जर पुलिस ने कहा कि वह सांगवान द्वारा कथित तौर पर हत्या की जिम्मेदारी लिए जाने संबंधी सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रही है। पोस्ट में यह भी दावा किया गया कि राठी की सांगवान के प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर के साथ गहरी दोस्ती थी। झज्जर पुलिस ने कहा कि हम पोस्ट और उसमें किए गए दावों की पड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में अब तक 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
पांच हत्यारे कर रहे थे राठी की कार का पीछा

नफे सिंह राठी हत्याकांड मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में नफे सिंह राठी के भतीजे राकेश ने कहा कि पांच अज्ञात हत्यारे उनकी कार का पीछा कर रहे थे और इसी दौरान बराही रेलवे क्रॉसिंग के पास वे कार से बाहर आए और उन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर हत्या कर दी।

राठी के दो बेटों को धमकी भरी कॉल

इससे पहले 29 फरवरी को नफे सिंह राठी के दो बेटों को एक अज्ञात नंबर से धमकी भरी कॉल आई, जिसमें उनसे हत्या के बारे में मीडिया से बात न करने को कहा गया। इनेलो नेता नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर सिंह राठी ने कहा कि उनके चाचा के बड़े बेटे भूपिंदर और छोटे बेटे जतिंदर को अज्ञात नंबर से 18 धमकी भरी कॉल आई हैं। उन्होंने कहा, फोन करने वाले ने हमें एक हथियार की तस्वीर भी भेजी, जिसमें उसने दावा किया कि अगर हमने मीडिया से बात करना बंद नहीं किया तो वह परिवार को खत्म करने के लिए इसका इस्तेमाल करेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular