Rohtak Crime News: काहनौर गांव से एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां आरोपियों ने एक 22 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को पटवारखाने के पास फेंक कर फरार हो गए। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने मृतक का शव पड़े देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव को जांच पड़ताल के बाद पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह सूचना मिली कि गांव के युवक निहाल सिंह का शव सड़क पर पटवारखाने के नजदीक पड़ा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक की गर्दन और छाती पर चाकू से वार किए गए थे। सड़क पर खून बह रहा था। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई, परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेजधार हथियार से निहाल सिंह की हत्या की गई है। प्राथमिक जांच के मुताबिक युवक की हत्या आधी रात के बाद की गई लगती है, क्योंकि घाव और उनसे निकल रहा खून ताजा लग रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।
वहीं, परिवारवालों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल युवक की किसी के साथ रंजिश की कोई बात सामने नहीं आई है। बता दें कि निहाल सिंह रविवार शाम 6 बजे घर से निकला था। वो अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। वो 12वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ था। कुछ दिन पहले निहाल के ताऊ दिलीप का निधन हो गया था। आज गांव में दिलीप की तेरहवीं थी।