रोहतक। रोहतक में रिश्तों का कत्ल करती एक और खबर सामने आई है। गांव रिठाल नरवाल में 2 भाइयों के विवाद में बड़े भाई की मौत हो गई और उसकी पत्नी पर छोटे भाई भाभी ने तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। झगड़े के दौरान देवर-देवरानी द्वारा जेठानी पर किये गए हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, झगड़े के दौरान अचानक गिरने से उसके पति की मौत हो गई। घायल महिला के भाई की शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
झज्जर के गांव गोयल्या निवासी प्रकाश ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन कविता की शादी करीब 15 साल पहले रोहतक के गांव रिठाल नरवाल निवासी बलजीत के साथ हुई थी। उसकी बहन कविता को 2 बच्चे एक बेटा हर्ष व एक बेटी कृतिका हैं। 2 मार्च की रात करीब 11 बजे उसकी पत्नी के पास फोन पर गांव रिठाल से सूचना मिली कि उसके जीजा बलजीत की मौत हो गई। सूचना मिलते ही वह अपने 4 परिजनों को लेकर 3 मार्च को गांव रिठाल नरवाल पहुंचे और अंतिम संस्कार की कार्रवाई में शामिल हुए।
प्रकाश ने बताया कि उसके परिवार ने जीजा को देखने नहीं दिया और कहा कि जल्दी-जल्दी से उठाओ और दाग देने जाना है। जब उसके जीजा के अंतिम संस्कार के दौरान उसकी बहन कविता को बुलाने के लिए कहा तो बताया कि कविता को हल्की चोट लगी हैं। दाह संस्कार के बाद बात करवाने के लिए कहा तो उन्हें बताया कि कविता अस्पताल में भर्ती है और कांच की बोतल लग गई थी।
अस्पताल पहुंचने पर भाई को बहन ने बताई पूरी घटना
इसके बाद वे अस्पताल में पहुंचे तो बताया कि कविता होश में नहीं है। यह कहकर वापस घर भेज दिया। इसके बाद वे अगले दिन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे अपनी बहन कविता से मिले। इस दौरान कविता ने बताया कि 2 मार्च को उसके देवर व पति बलजीत की आपस में कहासुनी हो रही थी। इतने में धक्का लगने से उसका पति गिर गया और आस-पड़ोस के लोग इलाज के लिए अस्पताल में ले गए। जिसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, कविता ने बताया कि उसकी देवरानी ने कविता को पकड़ लिया और देवर ने उसके सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। बचाव के लिए हाथ आगे अड़ा दिए तो तेजधार से हाथ तोड़ दिए व सिर पर चोटें आईं।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी
सदर थाना के एसएचओ मुरारी लाल ने बताया कि जानलेवा हमला करने की FIR दर्ज की गई है। प्राथमिक जांच में देवर-भाभी का आपसी झगड़े में हमला करने का मामला सामने आया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है।