Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणारोहतककारौर में अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या की वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार,...

कारौर में अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या की वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार, 3 दिन पुलिस रिमांड पर

रोहतक। पुलिस ने गांव कारौर मे मोहित पर अंधाधुंध फ़ायरिंग कर हत्या करने की वारदात में शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अदालत के आदेश पर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि दिवाली वाले दिन 12 नवंबर 2023 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव कारोर में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। गोली लगने से मृत हुए युवक की पहचान मोहित पुत्र अजीत निवासी कारौर के रूप में हुई। मृतक युवक के पिता अजीत की शिकायत के आधार पर थाना आईएमटी मे अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि अजीत खेती बाड़ी का काम करता है। अजीत के पास दो बेटे हैं।

12 नवंबर 2023 को दोपहर क़रीब 1 बजे मोहित बाइक से खेत में गया हुआ था। अजीत ने मोहित को घर के काम से वापस घर बुला लिया। मोहित जब खेत से वापस आ रहा था तो वह गांव में कुम्हारो वाली गली के पास पहुंचा तो जतीन, कपिल, पुलकित व अन्य युवक अपने हाथों में हथियार लिए हुए आए। जतिन व उसके साथियों ने पीछे से मोहित पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मोहित अपनी जान बचाने के लिए गली में भागा तो युवकों ने पीछा कर मोहित पर कई फ़ायर किए। अजित व अनिकेत मोहित को बचाने के लिए भागे तो युवकों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। मोहित के गिरने के बाद युवकों ने काफी फायर किए और मौके से फरार हो गए। गोली लगने के कारण मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जांच सीआईए-1 स्टाफ द्वारा अमल में लाई गई। वारदात में शामिल रहे 9 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

जांच में सामने आया कि वारदात में प्रयुक्त कारतूस विनोद पुत्र बिरबल निवासी अहीरपाडा खुर्जा जिला बुलंदशहर, उतर प्रदेश द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। आरोपी विनोद अन्य वारदातों में गिरफ्तार होकर जिला जेल बुलंदशहर में न्यायिक हिरासत में बन्द था। आरोपी को दिनांक 21.08.2024 को प्रोडक्सन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ जिला बुलंदशहर में हत्या, हत्या का प्रयास, आबकारी अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, जुआ अधिनियम के तहत 6 मामलें दर्ज है। आरोपी साल 2016 से अपराध की दुनिया में है। आरोपी ने 120 कारतूस उपलब्ध करवाए थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular