Tuesday, September 30, 2025
Homeदेशमुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी बने रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव...

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी बने रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, 1 मई से संभालेंगे कमान

Anant Ambani: 25 अप्रैल को अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड बोर्ड ने 1 मई 2025 से कंपनी का कार्यकारी निदेशक (Executive Director) नियुक्त करने का निर्णय लिया है. यह अवधि पांच सालों के लिए की गई है. शेयरधारकों की मंजूरी के बाद इसे अंतिम रुप दिया गया. रिलायंस की दीर्घकालिक उत्तराधिकार योजना के तहत यह कदम उठाया गया है.

Anant Ambani: इस पद पर पहले कार्यरत थे अनंत अंबानी 

रिलांयस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे अनंत अंबानी हैं. वर्तमान में अनंत अंबानी कंपनी में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे. अब वह रिलायंस के कार्यकारी नेतृत्व का हिस्सा बनेंगे. रिलायंस का लक्ष्य 2035 तक नेट ज़ीरो कार्बन कंपनी बनना है, जिसमें साफ ईंधन, कार्बन कैप्चर तकनीक, रीसायक्लिंग और क्रूड-टू-केमिकल्स जैसे इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

अनंत पहले सदस्य हैं जिन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज़ में कार्यकारी निदेशक की भूमिका

अनंत अंबानी परिवार के पहले सदस्य हैं जिन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज़ में कार्यकारी निदेशक की भूमिका मिली है. उन्होंने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. अनंत अंबानी मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड के बोर्ड में हैं. मई 2022 से उन्होंने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के बोर्ड में भी योगदान देना शुरू किया. इसके अलावा वह जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड में भी शामिल हैं. सितंबर 2022 से वह रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड में भी हैं, जो समूह की परोपकारी शाखा है.

आकाश अंबानी और ईशा अंबानी संभालते हैं ये जिम्मेदारी 

अनंत अंबानी के बड़े भाई-बहन, आकाश अंबानी और ईशा अंबानी, भी रिलायंस समूह में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं. उनके भाई आकाश अंबानी 2022 से जियो इंफोकॉम के चेयरमैन हैं. जबकि बहन ईशा अंबानी पिरामल रिलायंस रिटेल बिजनेस की जिम्मेदारी उठाई है. अनंत अंबानी के लिए यह कदम अंबानी परिवार की उत्तराधिकार योजना के हिस्से के रूप में उठाया गया है.

 

RELATED NEWS

Most Popular