Sunday, December 29, 2024
Homeमध्य प्रदेशMP News, अवैध कॉलोनियों पर तत्काल लगेगी रोक, दोषियों के खिलाफ होगी...

MP News, अवैध कॉलोनियों पर तत्काल लगेगी रोक, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

MP News, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक में प्रदेश में अवैध कॉलोनियों पर तत्काल रोक लगाने एवं दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के विभागीय बजट की समीक्षा भी की।

बैठक में प्रमुख सचिव नीरज मण्डलोई एवं आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव भी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के संबंध में 135 एफआईआर दर्ज की गई है। नगर निगम एवं नगर परिषद क्षेत्र में अवैध कॉलोनी के संबंध में 470 एफआईआर दर्ज कराई गई है।

नगरीय विकास मंत्री विजयवर्गीय ने विभागीय अधिकारियों से अवैध कॉलोनी के निर्माण से जुड़े कॉलोनाइजर, एजेंट और क्षेत्रीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी सजा एवं आर्थिक दण्ड के प्रावधान किये जाने के लिये भी कहा। बैठक में अनाधिकृत कॉलोनी निर्माण की प्रस्तावित अपराध दण्ड के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में बताया गया कि इस वर्ष विभाग का बजट 16 हजार 681 करोड़ रूपये का है। भोपाल के भौरी में 45 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे स्व. सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान प्रगति की समीक्षा की गई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular