Thursday, September 19, 2024
Homeमध्य प्रदेशMP News, बिजली बकायादारों के नाम होंगे सार्वजनिक, बैठक में फैसला

MP News, बिजली बकायादारों के नाम होंगे सार्वजनिक, बैठक में फैसला

MP News, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने भिण्ड वृत्त में विद्युत आपूर्ति और विद्युत वितरण व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा किया गया।

प्रबंध संचालक ने सिंघल ने बड़े विद्युत बकायादारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक के दौरान अधिक बकाया राशि की वसूली के लिए नाम सार्वजनिक करने के साथ ही भू-राजस्व संहिता के तहत कार्यवाही का निर्देश दिये।

प्रबंध संचालक ने बिजली लाइनों और उपकेन्द्रों का रख-रखाव प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही गैर घरेलु, औद्योगिक एवं वाटर वर्क्स के खराब हुए तथा जले मीटरों को एक सप्ताह के भीतर बदलने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की उपभोक्ताओं के नवीन विद्युत कनेक्शन के आवेदनों पर जल्द से जल्द नवीन कनेक्शन उपलब्ध कराने को कहा।

एक पेड़ मां के नाम को समर्पित होगा राज्य स्तरीय राहगिरी कार्यक्रम, CM सैनी होंगे मुख्य अतिथि

इसके साथ ही खराब परफॉर्मेंस वाले कार्मिकों पर कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही बकाया राशि वसूली के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से आवश्यक सहयोग लेने की भी बात कही।

इस अवसर पर कंपनी के निदेशक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव एवं महाप्रबंधक भिण्ड वृत्त पी.के. जैन सहित सभी उपमहाप्रबंधक, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक एवं मैदानी अधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular