Sunday, October 6, 2024
Homeमध्य प्रदेशMP News, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में राज्य स्तरीय वन्य-जीव सप्ताह-2024

MP News, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में राज्य स्तरीय वन्य-जीव सप्ताह-2024

MP News, राज्य स्तरीय वन्य-जीव सप्ताह-2024 में शनिवार 5 अक्टूबर, 2024 को प्रातः 6 बजे पक्षी अवलोकन शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेम कॉलेज एवं महात्मा गाँधी महाविद्यालय के कुल 46 प्रतिभागियों ने पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के दर्शन किये। इनमें प्रमुख है कोयल, पर्पल हेरॉन, ग्रे हेरॉन, नाईट हेरॉन, ब्लैक रेड स्टार्ट, पर्पल सनबर्ड कॉमन किंगफिशर एवं स्पॉटेड डच आदि को देखकर प्रतिभागी उत्साहित हो उठे।

तितलियों में लाईम बटरफ्लाई, कॉमन क्रो, ग्रे पेनसी, कॉमन ग्रास यलो, ब्लू टाईगर, स्ट्राइपड टाईगर, प्लेन टाईगर, कॉमन ईवनिंग ब्राउन आदि को देखकर प्रतिभागी उत्साहित हो उठे। स्रोत व्यक्ति के रूप में डॉ. सुदेश वाघमारे, डॉ संगीता राजगीर, मो. खालिक एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक वन विहार श्री एस.के. सिन्हा द्वारा किया गया।

शनिवार की प्रतियोगिताओं में प्रातः 10 बजे से ‘वन्य-जीव थीम पर विद्यालयीन/महाविद्यालयीन वर्ग के लिये मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 78 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा प्रातः 11 बजे से ‘वन्य-जीवन के लिये जलवायु परिवर्तन, रहवास की कमी से ज्यादा बड़ा खतरा है’ विषय पर शिक्षक वाद-विवाद प्रतियोगिता डब्लू.डब्लू.एफ. इंडिया के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें 18 प्रतिभागियों ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किये। अन्य प्रतियोगिता के रूप में दोपहर 12 बजे से ‘वन्य-जीव थीम पर विद्यालयीन/महाविद्यालयीन वर्ग के लिये पॉम पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें 81 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

MP News, सीएम यादव और मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने बुंदेली व्यंजन का लुत्फ उठाया

6 अक्टूबर 2024 के कार्यक्रम

रविवार 6 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे पक्षी अवलोकन शिविर का आयोजन किया जायेगा एवं प्रातः 10 से 5 बजे तक वन विहार भ्रमण पर आये पर्यटकों के लिये ‘वॉक थू बिचज कम एग्जिविशन’’ का आयोजन किया जायेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular