Thursday, September 11, 2025
Homeमध्य प्रदेशMP News, मोहनपुरा-कुंडालिया डैम से 3 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में होगी सिंचाई

MP News, मोहनपुरा-कुंडालिया डैम से 3 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में होगी सिंचाई

MP News, कौशल विकास और रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल के साथ गुजरात सरकार के जल संसाधन मंत्री कुंवर जी भाई मोहन भाई बावलिया ने आज राजगढ़ जिले के मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया।

मोहनपुरा-कुंडालिया परियोजनाओं से लगभग 3 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। दोनों प्रदेश के मंत्रियों ने मोहनपुरा डैम के समीप कृषिधाम का भी अवलोकन किया। स्थानीय किसानों एवं अधिकारियों से चर्चा कर योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

मंत्री बावलिया ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मोहनपुरा पंप हाऊस परिसर में पौधरोपण भी किया। स्थानीय सांसद श्री रोडमल नागर भी उपस्थित रहे। मोहनपुरा-कुंडालिया डेम की दोनों परियोजनाओं में 7 पम्प हाऊस से सिंचाई की व्यवस्था की गई है।

दोनों डेम मे लगभग 26 हजार कि.मी. की पाईपलाइन बिछाई गई है। अंडरग्राउण्ड पाईप से किसानों के खेतों तक कनेक्शन दिये गये है। इसमें किसान कम पानी से अधिक सिंचाई कर पा रहे है। गुजरात के जल संसाधन मंत्री श्री बावलिया ने झझाड़पुर गाँव पहुँचकर प्रेशराइज पाईप प्रणाली का अवलोकन किया और स्थानीय किसानों से सिंचाई और फ़सल उत्पादन के बारे में चर्चा की।

RELATED NEWS

Most Popular