Friday, December 27, 2024
Homeमध्य प्रदेशMP News, कर्तव्य पथ पर टूरिज्म के फूड कियोस्क कूनो का उद्घाटन

MP News, कर्तव्य पथ पर टूरिज्म के फूड कियोस्क कूनो का उद्घाटन

MP News, दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर शुक्रवार को आवासीय आयुक्त पंकज राग ने मध्यप्रदेश टूरिज्म के फूड कियोस्क ‘कूनो’ का उद्घाटन किया। यह कियोस्क कर्तव्य पथ के नॉर्थ विंग में शॉप नं 2 में खोला गया है। उद्घाटन समारोह में जनजातीय कलाकारों द्वारा इंडिया गेट लांस में भगोरिया नृत्य का प्रदर्शन भी किया गया।

कियोस्क में मध्य प्रदेश के विशिष्ट पकवान जैसे इंदौरी पोहा, इंदौरी भेल, भुट्टे की कीस, भल्ला पापड़ी चाट, गटपट चाट, गराडू चार्ट, मावा बाटी, कोदो हलवा, चावल-हरे चने का निमोना, नींबू पुदीना, सन्नाटा और सांची के दुग्ध उत्पाद उपलब्ध हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular