MP News, वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत के मुख्य आतिथ्य में श्योपुर जिले में सामान्य वन मण्डल एवं वन समितियों के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम अगरा में 7 अक्टूबर को एवं ग्राम वीरपुर के कार्यालय वन परिक्षेत्र में 8 अक्टूबर को लगेंगे।
वन विभाग के जिला वन अधिकारी सी.एस. चौहान ने बताया कि शिविरों में सभी प्रकार के रोगों की नि:शुल्क जाँच की जायेगी। शिविर में ग्वालियर मेडिकल कॉलेज, श्योपुर जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएँ देंगे।
शिविर में आँख, नाक, कान, गले के साथ मानसिक स्वास्थ्य, टी.बी., चर्मरोग, मधुमेह और रक्तचाप सहित खून की सभी प्रकार की जाँच की जायेगी और दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा।
पंजाब, विधायक अनमोल गगन मान ने खरड़ में आठ ट्यूबवेल प्रोजेक्टों का शिलान्यास किया
उन्होंने बताया कि 4 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिये वृद्धजन मूल्यांकन पुस्तिका एवं आयुष्मान-कार्ड बनाये जायेंगे। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि आधार-कार्ड, परिवार आई.डी. एवं पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हों।