Friday, November 22, 2024
Homeमध्य प्रदेशMP News, शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक विजेता को सीएम यादव ने...

MP News, शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक विजेता को सीएम यादव ने दी बधाई

MP News, ख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वुडापेस्ट में हुए 45वें FIDE चेस ओलम्पियाड में भारतीय पुरुष और महिला शतरंज खिलाड़ियों द्वारा स्वर्ण पदक हासिल करने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

डॉ. यादव ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों की इस दोहरी स्वर्णिम सफलता ने “बेस्ट चेस नेशन इन द वर्ल्ड” की उपाधि लेकर देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत, प्रतिभा और टीम वर्क को सराहा, जिससे भारत ने ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतकर देशवासियों को आनंदित किया है। यह उपलब्धि नव प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

MP News, आयुष्मान भारत योजना जरूरतमंदों के लिए संजीवनी से कम नहीं

उल्लेखनीय है कि भारत ने ओपन और विमेंस कैटेगरी में कुल 2 गोल्ड मेडल जीते हैं। ओपन टीम में डी. गुकेश, अर्जुन एरिगैसी, पेंटाला हरिकृष्णा, आर. प्रागननंदा और विदित गुजराती शामिल थे, जबकि विमेंस टीम में तानिया सचदेव, वंतिका अग्रवाल, हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रेशमबाबू और दिव्या देशमुख ने स्वर्ण पदक दिलाया।

इंडिविजुअल कैटेगरी में भी डी. गुकेश, अर्जुन एरिगैसी, वंतिका अग्रवाल और दिव्या देशमुख ने 4 गोल्ड मेडल जीते, जिससे कुल 6 गोल्ड मेडल भारतीय खिलाड़ियों ने हासिल किए। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि भारतीय खिलाड़ी भविष्य में भी इसी तरह सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करते रहेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular