MP News, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल में पहली बार हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का सफल आयोजन बेहतर टीमवर्क और समन्वय से संभव हुआ। समिट में 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिससे 21 लाख 40 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने जीआईएस के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि निवेश और औद्योगिक गतिविधियों का विस्तार जारी रहेगा।
समिट में 18 नई निवेश नीतियां लॉन्च की गईं, और 89 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। विभिन्न सेक्टरों से जैसे ऊर्जा, खनिज, रक्षा, आईटी, पर्यटन आदि में बड़े निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश प्रस्तावों के प्रभावी फॉलो-अप के लिए छह स्तरीय कार्य योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत एमपीआईडीसी द्वारा प्रस्तावों का वर्गीकरण और मॉनीटरिंग की व्यवस्था की जाएगी। निवेश को वास्तविक रूप में बदलने के लिए रणनीति बनाई जाएगी और प्लग-एंड-प्ले सुविधा का विकास किया जाएगा।
विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के लिए 18 से 25 वर्ष के युवा 9 मार्च तक करें आवेदन
मुख्यमंत्री ने आगामी कार्य योजना में कौशल संवर्धन, इज ऑफ डूइंग बिजनेस और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहभागिता की जानकारी दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, खनिज संसाधन, शहरी विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यटन, एमएसएमई की आगामी कार्य योजना की बिन्दुवार समीक्षा की।
बैठक में उद्योग और रोजगार वर्ष 2025 के अंतर्गत संचालित होने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया गया कि सेक्टर फोकस्ड समिट के साथ ही कौशल संवर्धन कार्यक्रम, आईटीआई और उद्योगों के समन्वय, इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए ईओडीबी क्लीनिक के आयोजन सहित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रमों में सहभागिता की जाएगी।