Friday, November 22, 2024
Homeमध्य प्रदेशMP News, सरकारी स्कूलों में टॉपर बोर्ड से बच्चों को किया जा...

MP News, सरकारी स्कूलों में टॉपर बोर्ड से बच्चों को किया जा रहा प्रेरित

MP News, नीमच में शिक्षा क्षेत्र में कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में अभिवन पहल किया गया है, जिससे छात्रों में पढ़ाई के प्रति रूचि विकसित की जा सके। इसके परिणाम स्वरूप नीमच जिले में किए गए नवाचार से छात्र-छात्राओं की स्कूल आने में रुचि बढ़ने लगी है। कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ रही है।

कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा पांचवी एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं के नाम और उन्हें प्राप्त अंकों के विवरण विद्यालयों में टॉपर बोर्ड लगाए गए हैं।

PM फसल बीमा योजना : सभी ऋणी किसानों का काटेगा प्रीमियम, बैंक प्रबंधकों को आदेश

इन टॉपर छात्रों को देखते हुए विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को भी नियमित रूप से स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए टॉपर विद्यार्थियों से प्रेरित हो रहे हैं। इसके परिणाम स्वरूप अब सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति और शिक्षा के प्रति रुझान भी बढ़ रही है।

ऐसे में छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ रहा है। इस पहल से सरकारी स्कूल के बच्चों को टॉपर बोर्ड से प्रेरणा मिल रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular