Wednesday, January 28, 2026
Homeमध्य प्रदेशMP News, लव्यांश के इलाज के लिए सहायता राशि स्वीकृत

MP News, लव्यांश के इलाज के लिए सहायता राशि स्वीकृत

MP News, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के एक छोटे से प्रयास से अब 5 माह का नन्हा लव्यांश सहज जीवन जी पाएगा। उल्लेखनीय है कि जन्म से ही कमजोर और पीलिया से पीड़ित लव्यांश का लिवर उचित इलाज के अभाव में फेल होने लगा था।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इलाज का खर्चा उठाने में असमर्थ लव्यांश के परिवार की स्थिति का पता चलने पर तत्काल सहायता राशि स्वीकृत कर बंसल अस्पताल के चिकित्सकों को बच्चे के लिवर ट्रांसप्लांट के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से बेटे लव्यांश शीघ्र स्वस्थ हो और भावी जीवन के आनंदमय होने की प्रार्थना भी की है।

RELATED NEWS

Most Popular