Saturday, September 21, 2024
Homeशिक्षासीडीएलयू और सीबीएलयू के बीच मूल्यांकन केंद्र स्थापित करने के लिए हुआ...

सीडीएलयू और सीबीएलयू के बीच मूल्यांकन केंद्र स्थापित करने के लिए हुआ एमओयू

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय(CDLU),सिरसा तथा चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय(CBLU), भिवानी के मध्य छात्र हित को ध्यान में रखते हुए यूजी तथा पीजी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन प्रक्रिया को सुगम व तीव्रता प्रदान करने के उद्देश्य से मूल्यांकन केंद्र स्थापित करने हेतु आज एक एमओयू हुआ। सीडीएलयू, सिरसा की तरफ से कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार बंसल और सीबीएलयू, भिवानी की ओर से कुलसचिव डॉ. रीतू सिंह ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी

एमओयू के अनुसार, दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए परीक्षा केंद्र स्थापित करने के लिए अधिकृत किया गया है। मूल्यांकन संबंधी सारा कार्य दोनों विश्वविद्यालयों की गोपनीय शाखा के समन्वय में होगा। इस एमओयू से दोनों विश्वविद्यालयों को लाभ होगा और जहां एक ओर संसाधनों की बचत होगी, वहीं दूसरी ओर परीक्षा परिणाम भी निर्धारित समय में घोषित हो सकेंगे।

दोनों विश्वविद्यालय परीक्षा प्रणाली को यथासंभव सुव्यवस्थित करने के लिए आपस में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। मूल्यांकन केंद्र में उपलब्ध उत्तर पुस्तिकाओं के रख रखाव एवं एलिजिबल टीचर्स को आवंटित करने की जिम्मेदारी संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष अथवा मूल्यांकन केंद्र के समन्वयक की होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular