Tuesday, April 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशHapur : फोन पर बातें करती रही मां, टब में डूबकर डेढ़...

Hapur : फोन पर बातें करती रही मां, टब में डूबकर डेढ़ साल के बच्चे की हुई मौत

Hapur : आज के दौर में लोग अपने फोन में इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें इतनी खबर नहीं होती है कि आसपास में क्या हो रहा है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मां फोन में इतने व्यस्त थी कि उसे ये भी खबर नहीं रही कि उसके डेढ़ साल के बच्चे की पानी के टब में डूबकर मौत हो गई। घटना के वक्त महिला अपनी बीमार मां से फोन पर बात रही थी इसी दौरान  बच्चा खेलता हुआ बाथरूम में पहुंच गया और टब में डूब गया। बच्चे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

Hapur : आज के दौर में लोग अपने फोन में इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें इतनी खबर नहीं होती है कि आसपास में क्या हो रहा है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। मां फोन में इतने व्यस्त थी कि उसे ये भी खबर नहीं रही कि उसके डेढ़ साल के बच्चे की पानी के टब में डूबकर मौत हो गई। घटना के वक्त महिला अपनी बीमार मां से फोन पर बात रही थी इसी दौरान  बच्चा खेलता हुआ बाथरूम में पहुंच गया और टब में डूब गया। बच्चे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

टब के पास खेल रहा था बच्चा (Hapur)

ये पूरा मामला हापुड़ जिले के  धौलाना कस्बा के मोहल्ला काजीवाड़ा का है। यहां के रहने वाले जावेद दर्जी का काम करता है। उसका डेढ़ वर्षीय मासूम पुत्र अयान मां के साथ घर की दूसरी छत पर मौजूद था। मां ने उसके लिए नहलाने के लिए बाथ टब में पानी भरा था। इस दौरान अयान टब के आसपास ही खेल रहा था, लेकिन इसी बीच उसकी बीमार मां का फोन आ गया। जिससे बात करती हुई वह नीचे की मंजिल पर आ गई। खेलते-खेलते अयान बाथ टब के पास पहुंचा और औंधे मुंह टब में जाकर गिर गया। जिस वजह से पानी में डूबने से अयान की की मौत हो गई।

मां की लापरवाही का नतीजा

कुछ देर बाद उसकी मां ऊपर आई तो उसने बच्चे को टब में पड़े देखा। आनन फानन में उसे डॉक्टरों के यहां ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शाम को गमगीन माहौल में उसको दफनाया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मां-बाप को अपने बच्चों के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए जिससे बच्चों की जान ना चली जाए। यदि आप किसी दूसरे काम में व्यस्त हैं तो दूसरे सदस्य को कुछ देर के लिए बच्चों को सौंप दें। मासूम बच्चों के आस-पास कोई भी ऐसी चीज न रखें, जिससे वह खुद को नुकसान पहुंचा सकें। बच्चे मासूम होते हैं उनके प्रति सतर्क रहें।

 

CNG Cars: अब गाय के गोबर से चलेगी सीएनजी कारें

https://garimatimes.in/now-cng-cars-will-run-on-cow-dung/

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular