son in law and mother in law affair: इन दिनों यूपी के अलीगढ़ में सास और होने वाले दमाद की प्रेम की अनोखी प्रेम कहानी सुर्खियों में छाई हुई है. शादी से महज नौ दिन पहले सास अपने होने वाले दमाद के साथ फुर्र हो गई. जब लोगों को इस प्रेम कहानी के बारें में पता चला तो सुनने वालों के होश उड़ गए.
son in law and mother in law affair: 16 अप्रैल को होने वाली थी शादी
ये पूरा मामला अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र के एक गांव का है. 16 अप्रैल को बारात आनी थी, शादी की तैयारियां पूरी थी, हल्दी, संगीत और रिश्तेदारों का आना-जाना सबकुछ तय था. लेकिन मां ने तो अपनी ही बेटी के अरमानों का गला घोंट कर उसके होने वाले पति को अपना बना लिया. दमाद अपनी होने वाली पत्नी के बजाय अपनी सास से 20-22 घंटे तक फोन पर बातें किया करता था.
कोई मां ऐसा नहीं करती
बेटी ने कहा कि मेरी मां ने जो कुछ भी मेरे साथ किया है, कोई मां ऐसा नहीं करती. मेरे लिए वो मर चुकी है. वो दोनों जिएं या मरें, हमें फर्क नहीं पड़ता. बेटी की तबीयत भी खराब हो गई. जिसके चलते उसको घर पर ही ड्रिप लगाकर इलाज किया जा रहा है. मां की ऐसी शर्मनाक हरकत से बेटी परेशान है. उसे यकीन नहीं हो रहा है कि उसकी मां उसके ही साथ ऐसा कर सकती है.
ससुर को दमाद ने दी धमकी
वहीं फरार महिला के पति ने कहा कि मेरी पत्नी दुल्हन के गहने और लाखों का कैश लेकर भागी है. हमें बस वो वापस चाहिए. उसे जहां और जिसके साथ भी रहना है, वो रहे. मेरी तरफ से हमारा रिश्ता अब खत्म. जब उन्होंने दमाद को फोन किया तो वो उन्हें हड़काने लगा. पहले तो बोला कि मेरे साथ तुम्हारी बीवी नहीं है. फिर उसने स्वीकार कर लिया की मेरी बीवी उसी के साथ है. दामाद ने ससुर से कहा- हां वो मेरे ही साथ है. 20 साल तक साथ में रह लिए ना तुम इसके, अब तुम उसे भूल जाओ.
सास को लेकर उत्तराखंड पहुंचा
पुलिस की जांच में सामने आया है कि दामाद अपनी सास को लेकर अलीगढ़ से उत्तराखंड गया है. प्रेमी सास और दामाद फिलहाल उत्तराखंड में हैं.
ये पूरा मामला मामला थाना मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है. यहां के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने अपनी बेटी शिवानी की शादी थाना छर्रा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक राहुल के साथ शादी तय की थी. 16 अप्रैल को उसकी बारात आनी थी. लेकिन दामाद राहुल बेटी शिवानी से बात न करके उनकी शादीशुदा पत्नी से 22-22 घंटे फोन पर बात करता था. फिर दोनों साथ में भाग गए.