Moosewala Murder, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटरों को हथियार चलाने की तैयारी अयोध्या से ली थी।
यह खुलासा अजरबैजान से गिरफ्तार कर भारत लाया गया गैंगस्टर सचिन थापन ने पूछताछ के दौरान दी है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की वारदात को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने पूरी रणनीति के साथ अंजाम दिया था।
सभी गैंगस्टर सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा से करीब 951 किलोमीटर दूर यूपी के अयोध्या में एक नेता के फार्म हाउस पर रुके थे। उन्होंने हथियार चलाने की ट्रेनिंग वहीं से लिया था।
Punjab, CM मान ने राज्यपाल से कहा, जून में आहूत विधानसभा सत्र वैध
जैसे ही उन्हें वारदात को अंजाम देने का आदेश दिया गया, वे वहां से निकल पड़े थे। इतना ही नहीं एजेंसियों के हाथ उस समय के कुछ फोटो व वीडियो भी लगे हैं।
इसमें आरोपी धार्मिक स्थलों पर घूमने के अलावा हथियारों के साथ दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहे कई आरोपी तो अब तक सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लग चुके हैं।